
रिपोर्ट :. रवि शर्मा कानपुर
BuletRani RajLakxmanda :- बुलेट रानी’ के नाम से विश्व रिकॉर्ड धारक मां राजलक्ष्मी मांडा इस कड़ाके की ठंड में भी लगातार मोटरसाइकिल चला रही हैं। उनका लक्ष्य है कि वे दो हजार किलोमीटर बुलेट चलाकर कुंभ पहुंचेंगी। इस दौरान यूपी-दिल्ली-हरियाणा के 35 जिलों से गुजरते हुए लोगों को कुंभ आने का न्योता देंगी। उन्होंने ‘आओ कुंभ, नहाओ कुंभ’ का नारा दिया है। उनका कहना है कि यदि विश्व का कल्याण करना है तो सनातन धर्म को लोगों को अपने जीवन में उतारना होगा।रविवार को को कानपुर पहुंचीं मां राजलक्ष्मी मांडा ने कहा कि वे सनातन का संदेश लोगों तक पहुंचाने के लिए यह यात्रा कर रही हैं। उनका उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोग कुंभ पहुंचें और सनातन धर्म के विराट स्वरूप का अनुभव करें। वे संतों का आशीर्वाद लें और यह जानने की कोशिश करें कि विश्व के कल्याण के लिए सनातन का संदेश पूरी दुनिया में ले जाना क्यों आवश्यक है।
महाकुंभ का विपक्ष द्वारा विरोध करने को लेकर राजलक्ष्मी ने कहा कि धर्म अपनी जगह है इसमें विरोध जैसी कोई बात नहीं होनी चाहिए हर व्यक्ति की अपनी आस्था है भक्ति और भक्ति में शक्ति है हमारी हम अपनी आस्था भक्ति और सिद्धांत को बचाने के लिए कुंभ मेले में जा रही हूँ इसमें विरोध जैसी कोई बात नहीं होनी चाहिए। सनातन बोर्ड की मांग पर कहां की हिंदू को अपने धर्म संस्कृति को बचाने के लिए सनातन बलब हुत जरूरी है हम इसका समर्थन करते हैं ।
