US में भारत के राजदूत रहे संधू बीजेपी में शामिल, अमृतसर से हाे सकते हैं उम्मीदवार ?

Time to write @

NEW DELHI : लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में पार्टी की सदस्य्ता लेने वालों की एक बड़ी कतार देखने को मिल रही है, ऐसे में इस बार अमेरिका में भारत के राजदूत रहे तरनजीत सिंह संधू ने आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो कर कई सियासी दलों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है. उन्होंने दिल्ली में स्थित बीजेपी मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ली. बताया जा रहा है कि बीजेपी संधू को अमृतसर लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बना सकती है. वे पिछले 15 दिनों से अमृतसर में ही डेरा डाले हुए थे और इलाके के लोगों से मुलाकात कर रहे थे. मालूम हो कि संधू मूलरूप से पंजाब के रहने वाले हैं. भाजपा में शामिल होने के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की प्रेरणा से ही उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की है.

प्रसिद्ध समुद्री परिवार से आते हैं संधू : बता दें कि तरनजीत सिंह संधू बीते दस सालों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ काम कर रहे हैं. अमेरिका में राजदूत रहते हुए उनकी अमेरिकी कांग्रेस से अच्छे संबंध थे. पंजाब के अमृतसर से उनका रिश्ता काफी गहरा है. मालूम हो कि तरनजीत सिंह संधू, प्रसिद्ध समुद्री परिवार से संबंध रखते हैं. वे स्वतंत्रता सग्राम शहीद सरदार तेजा सिंह समुद्री के पोते हैं. उनके पिता बिशन सिंह समुद्री गुरु नानक देव विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति रहे हैं.

श्रीलंका-अमेरिका में भारतीय राजदूत रहे : तरनजीत सिंह संधू ने साल 1988 में सिविल परीक्षा पास करके भारतीय विदेश सेवा में प्रवेश किया था. इसके बाद उन्होंने श्रीलंका और संयुक्त राज्य अमेरिका में राजदूत के रूप में कार्य किया. संधू ने ही यूक्रेन में भारतीय दूतावास को खोलने का काम करवाया था. वे वाशिंगटन में प्रथम सचिव भी रह चुके हैं. इसके साथ ही उन्होंने फ्रैंकफर्ट में महावाणिज्यदूत और वाशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास में मिशन के उप प्रमुख के रूप में भी कार्य किया है. इसके अलावा संधू ने भारत के विदेश मंत्रालय में विभिन्न पदों पर भी कार्य किया है.

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

शिंदे ने कहा महाराष्ट्र सरकार में ऑल इज वेल, NDA में नहीं है कोई मनमुटाव

NEW DELHI : दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर नाराज चल रहे एकनाथ शिंदे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।...

भारत ने इंग्लैंड को हराकर 4-1 से टी-20 सीरीज जीती, वरुण चक्रवर्ती ने झटके 14 विकेट, अभिषेक शर्मा की सेेेंचुरी

INDvsENGt20 : भारत ने एक बार फिर से टी20 क्रिकेट में अपनी बादशाहत क़ायम कर के एक बार...
Enable Notifications OK No thanks