REPORT : PRIYA RAJPOOT
NEW DELHI : दिल्ली में अचानक एक मेल ने लाखों लोगों के दिल की बेचैनी बढ़ा दी लोकसभा चुनाव के समय आरजकतावों द्वारा दिल्ली और एनसीआर के लगभग 100 स्कूलों को बुधवार तड़के बम की धमकी वाला ईमेल मिला। इनमें दक्षिण पश्चिम में कम से कम पांच, पूर्व में तीन और दक्षिण दिल्ली में 10 स्कूल शामिल हैं। स्कूलों को सुबह करीब 4 बजे उनकी आधिकारिक ईमेल आईडी पर धमकियां मिलीं। पत्रकारों से बात करते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने धमकी भरे ईमेल के स्रोत का पता लगा लिया है और जांच चल रही है। उन्होंने कहा, “मैं दिल्ली के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि दिल्ली पुलिस पूरी तरह से तैयार है और हम किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोकने की कोशिश करेंगे।
अधिकारियों ने इस मामले पर मीडिया को बताया है कि प्रथम दृष्टया ये ईमेल रूस से भेजे गए प्रतीत होते हैं. इस बीच केंद्रीय एजेंसियां भी मामले की जांच कर रही हैं. अधिकारियों ने बताया कि पिछले दो दिनों में हवाई अड्डों और सोमवार को अस्पतालों को भी ऐसी ही धमकियां मिलीं, इस मामले को सीरियस लेते हुए घंटा से इसकी पड़ताल की जा रही है, ऐसे में गृह मंत्रालय और दिल्ली पुलिस ने नागरिकों से न घबराने की अपील करते हुए कहा है कि ये कॉल अफवाह लगती हैं। दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) को अब तक बम की धमकी वाली 60 कॉलें मिल चुकी हैं। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने तुरंत स्कूल परिसर को खाली करा लिया। वर्तमान में बम पहचान टीमों, बम निरोधक दस्तों और डीएफएस के अधिकारियों की सहायता से गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।