छत्तीसगढ़ : खुशियों के बीच एक परिवार में अचनाक उस वक्त मताम छा गया जब परिवार का एक बच्चा इवेंट मैनेजर की लापरवाही का शिकार हो गया और जान से हाँथ धो बैठा, जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ से एक ऐसी वारदात सामने आई है, जिसको देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. दरअसल मामला छत्तीसगढ़ के राजनांद गांव का है. जहां राजनांद गांव में जिले में एक तीन साल के बच्चे बर्फ समझकर ड्राई आइस खाने से उसकी मौत हो गई. बता दें कि लालबाग थाना पुलिस के मुताबिक, जिले के चमार राय टोला गांव में संतोष साहू के परिवार में शादी थी, वहीं पड़ोस में रहने वाली महिला अपने तीन साल के बेटे खुशांश साहू को लेकर शादी समारोह में पहुंची थी. वह बेटे को छोड़कर को दूसरे काम में व्यस्त हो गई थी. इस दौरान खुशांश स्टेज के पास ही खेलने लगा था.
बता दें कि स्टेज के पास ही ड्राई आइस को फेंक दिया गया था, वहां खेल रहे बच्चों की नजर जब ड्राई आइस पर पड़ी तो उन्होंने बर्फ समझकर उसे खा लिया.वहीं कुछ देर बाद खुशांश के साथ-साथ और बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगती है. बता दें कि बच्चे के परिवार वालों ने जब ये मंजर देखा तो अपने-अपने बच्चों को घर ले गए. वहीं इस बीच खुशांश बेहोश हो जाता है. फिर उसे राजनांदगांव के मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना के बाद खुशांश के परिवार वालों और शादी समारोह वाले घर वालों के बीच विवाद पैदा हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. उन्होंने दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया गया. वहीं इसके बाद रात में ही परिवारवालों और बड़ी संख्या में ग्रामीण लालबाग थाने पहुंचे और एफआईआर दर्ज कराई, मृत बच्चे के चाचा माखन साहू ने कहा कि जिनके घर शादी हुई थी और उसमें इवेंट मैनेजर या फिर फॉग तैयार करने वाले कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए थी. इनकी ही लापरवाही से ड्राई आइस स्टेज पर बिखरी पड़ी हुई थी, जिसे बच्चों ने बर्फ समझ कर उसे खा लिया. इन लोगों पर सख्ती से कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.