वोट ‘जिहाद’ पर मचा बवाल, सलमान खुर्शीद और उनकी भतीजी पर यूपी में दर्ज हुई FIR

Date:

- Advertisement -

LOKSABHA NEWS 2024 : लोकसभा चुनावो के बीच मतदाताओं को लुभाने के लिए पक्ष विपक्ष के नेता लगातार अपनी अपनी जनसभाओं में एक दूसरे पर प्रहार कर रहें हैं ऐसे में कांग्रेस के लिए मुश्किल खड़ी हो गयी है, एक जनसभा के दौरान कांग्रेसी नेता व पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद और उनकी भतीजी मारिया आलम खान पर यूपी में एफआईआर दर्ज कराया गया है, इन दोनों के ऊपर भड़काऊ भाषण देने के आरोप में फर्रुखाबाद स्थित कायमगंज में मंगलवार को केस दर्ज किया गया है, दरअसल सलमान खुर्शीद की भतीजी मारिया आलम खान द्वारा ‘वोट जिहाद’ को लेकर दिए गए बयान ने प्रदेश की सियासत में बवाल मचा रखा है, मजिस्ट्रेट डॉ. मनोज शर्मा ने जानकारी दी कि कांग्रेस नेता खुर्शीद और उनकी भतीजी मारिया आलम खां ने कायमगंज में आयोजित एक जनसभा में ‘जेहाद’ शब्द का इस्तेमाल कर वोटों के ध्रुवीकरण करने का प्रयास किया है। इस तरह से उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन किया है। इसी कारण दोनों पर एफआईआर दर्ज कराया गया है। मालूम हो कि मारिया आलम ने मंच पर सलमान खुर्शीद की मौजूदगी में वोट जिहाद करने की अपील की थी।


खुर्शीद की भतीजी ने फर्रुखाबाद में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत अकलमंदी दिखाते हुए, जज्बाती न होकर, ख़ामोशी के साथ एक साथ एकजुटता दिखाते हुए वोट का जिहाद करो। हम सिर्फ वोट का जिहाद कर सकते हैं ताकि इस संघी सरकार को भगा सके। मुझे बहुत शर्म आती है जब मैंने सुना कि कुछ मुस्लिमों ने मुकेश राजपूत की मीटिंग कराई। ऐसे लोगों का समाज से हुक्का पानी बंद कर देना चाहिए, मुस्लिमों को चेताते हुए मारिया आलम ने कहा कि तुम सब इतने मतलबी मत बनो। बच्चों की जिंदगियों के साथ मत खेलो। आज कितने लोग CAA-NRC के कारण जेल में बंद है। मुझे ख़ुशी है कि सलमान खुर्शीद साहब उन बच्चों के लिए फ्री में लड़ रहे हैं। हम आपके लिए लड़ रहे हैं, संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन आप हमारा साथ नहीं दोगे तो हम कैसे लड़ेंगे।


 

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

इंटरनेशनल पीस कॉन्फ्रेंस में कानपुर की साक्षी कुमारी को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से किया गया सम्मानित 

रिपोर्ट : अल्का राजपूत  कानपुर । हैदराबाद में आयोजित इंटरनेशनल पीस कॉन्फ्रेंस में कानपुर की मशहूर कॉस्मेटोलॉजिस्ट व फैशन...

गौरवांजली समिति ने धूमधाम से मनाया अपना 20वाँ विदूषी सम्मान समारोह, 300 से अधिक होनहारों को किया सम्मानित

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव KANPUR : उत्तरप्रदेश की मशहूर संस्कृतिक संस्था गौरवांजली द्वारा आज कानपुर के काकादेव स्थित BSS...

व्यापारी को टॉर्चर कर 50 हज़ार वसूलने पर कानपुर में दो दरोगा और पार्षद को हुई जेल

कानपुर : घाटमपुर में मोमबत्ती का कारखाना व्यापारी को टॉर्चर कर 50 हजार वसूलने वाले कस्बा चौकी इंचार्ज,...

रिटायर्ड आर्मीमैन से दिन दहाड़े लूट के आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर में किया ढेर ।

KANPUR : आपको बताते चले कि जाजमऊ थानाक्षेत्र में बीते सप्ताह एक्स आर्मीमैन से दिनदहाड़े चैन लूट की...
Enable Notifications OK No thanks