लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के ठीक बाद देश के कई राज्यों में सियासी उलटफेर देखने को मिल रहा है. इस बीच बिहार की राजनीति में भी बड़ा खेला देखने को मिला है. जहाँ आज जदयू के कद्दावर मुस्लिम नेता अली अशरफ फातिमी ने सीएम नीतीश कुमार का साथ छोड़ने की घोषणा कर दी है. उन्होंने आज यानि 19 मार्च को जदयू की सभी जिम्मेदारियों से अपना त्यागपत्र दे दिया है।
अपने इस्तीफा पत्र में अली अशरफ ने लिखा है कि मैं नैतिक मूल्यों की रक्षा हेतु जदयू के सभी पदों सहित प्राथमिक सदस्य से इस्तीफा दे रहा हूं. कृपया आप द्वारा इस पत्र को स्वीकृति प्रदान किया जाए. उन्होंने यह पत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लिखा है. आपको बता दें कि जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद की जिम्मेदारी नीतीश कुमार के पास है. हाल ही में यह पद ललन सिंह ने छोड़ा था जिसके बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया।
इस्तीफा देने का क्या हो सकता है वजह? : आपको बता दें कि इस बार मधुबनी और दरभंगा लोकसभा सीट भाजपा के खाते में गई है. इस स्थिति में अगर वह जदयू में रहते तो उन्हें यह सीट नहीं मिल सकती थी. ऐसे में अब यह चर्चा है कि इस्तीफा देने का यही मुख्य वजह है. बीते 18 मार्च को ही एनडीए में सीट बंटवारा हुआ है।