फ़िल्मी दुनिया : राशि खन्ना ने फ़िल्म ‘योद्धा’ में फैंस को दी शानदार परफॉरमेंस की सौगात

Time to write @

फ़िल्मी दुनिया : ‘योद्धा’ ने सिनेमाघरों में धूम मचा दी है और फैंस राशी खन्ना के प्रियंवदा कटियाल के किरदार की प्रशंसा करना बंद नहीं कर रहे हैं। एक सपोर्टिव वाइफ और गवर्नमेंट ऑफिसियल के रूप में एक्ट्रेस के अभिनय ने दर्शकों को प्रभावित किया है। वह अपने अभिनय को खूबसूरती और गहराई के साथ प्रस्तुत करती है और किरदार में जान फूंक देती है। सिद्धार्थ के साथ उनके रोमांटिक सीन फिल्म का मुख्य आकर्षण बनकर उभरे हैं। जब से फिल्म रिलीज हुई है, फैंस राशी पर फिल्म में ऑन-ग्राउंड ‘योद्धा’ के रूप में चमकने के लिए प्यार बरसा रहे हैं, जो एक प्लेन हाईजैक के इर्द-गिर्द घूमती है।

राशी द्वारा प्रियंवदा कटियाल का किरदार उनकी प्रतिभा का सच्चा प्रमाण है, जो एक अभिनेता के रूप में उनकी बहुमुखी प्रतिभा को साबित करता है। इस परफॉरमेंस से वह दर्शकों पर एक अविस्मरणीय छाप छोड़ती है। इससे पहले, भूमिका के बारे में बात करते हुए, राशी ने कहा, “मुझे वह पल याद है, जब फिल्ममेकर्स सागर और पुष्कर मुझे स्क्रिप्ट सुना रहे थे। उन्होंने कहा, ‘ऐसा किरदार नहीं मिलेगा तुझे।’ इस भूमिका को खूबसूरती से गढ़ा और लिखा गया है।”

‘योद्धा’ एक एक्शन थ्रिलर है, जो सागर अंब्रे और पुष्कर ओझा द्वारा निर्देशित और धर्मा प्रोडक्शन्स द्वारा निर्मित है। ‘योद्धा’ के अलावा, राशी अगली बार हिंदी में क्रमशः ‘द साबरमती रिपोर्ट’ और ‘टीएमई’ में विक्रांत मैसी के साथ दिखाई देंगी, जबकि उनके पास पाइपलाइन में तमिल में ‘अरनमनई 4’ और तेलुगु फिल्म ‘तेलुसु कड़ा’ शामिल है।

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

अंग्रेजों को याद दिलाई थी औक़ात, ऐतिहासिक है कानपुर के गंगामेला, भैंसा ठेला, ऊँट, और घोड़ों की निकलती सवारी

KANPUR GANGA MELA : देशभर में होली का महोत्सव धूमधाम से ज्यादातर एक या दो दिन मनाया जाता...

सबसे बड़ी औद्योगिक प्रदर्शनी “बिल्ड भारत एक्सपो-2025” के प्रथम संस्करण की मेजबानी करेगा दिल्ली, आईआईए ने जानकारी

• इण्डियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) 19 से 21 मार्च 2025 तक भारत मंडपम, हॉल न० 06, नई दिल्ली...
Enable Notifications OK No thanks