बच्चों को लेकर जा रही स्कूल बस पलटी ,अचानक मची चीख पुकार

Time to write @

कानपुर के थाना नवाबगंज स्थित मैनावती मार्ग पर अचानक एक स्कूल की बस ड्राइवर की लापरवाही से पलट गई । बस जिस वक्त पलटी उस वक्त बस के अंदर स्कूल जाने वाले कई छात्र छात्राओं सहित स्कूल टीचर भी मौजूद थे । घटना की जानकारी जैसे ही छात्र छात्राओं के परिजनों को हुई तो सभी परिजन तत्काल मौके पर पहुँचे । स्थानीय लोगों की मदद से हादसे के वक्त बस के अंदर फँसे सभी बच्चों को सकुशल बस से बाहर निकाल लिया गया । गनीमत रही कि हादसे में कोई बड़ी जनहानि नही हुई । स्कूली बस कानपुर के जीडी गोयनका स्कूल की बताई जा रही है । हादसे से सहमे छात्र छात्राओं ने जैसे ही अपने माता पिता को मौके पर देखा तो वो फफक कर रोने लगे । कई परिजन भी अपने बच्चों की हालात देख रोते हुए नज़र आये ।

वहीं मामले में इस पूरी घटना के लिए स्कूली बस चालक को लोग जिम्मेदार बता रहे हैं । फिलहाल हादसे से सहमे सभी बच्चो को उनके माता पिता अपने साथ अपने घर ले गए हैं । ड्राइवर की लापरवाही पर स्कूल प्रबंधन ने मामले की जांच करवाने की बात कही है । जांच के बाद दोषी पाए जाने पर ड्राइवर पर कार्यवाही हो सकती है ।


अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

कानपुर प्रीमियर लीग सीज़न फस्ट का ख़िताब हुआ सीसामऊ सुपरकिंग्स के नाम, मयूर मिरेकल्स कल्याणपुर की टीम को 29 रनों से हराया

रिपोर्ट : अनुज सावरकर - कानपुर संवाददाता कानपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम ग्रीनपार्क में चल रहे कानपुर प्रीमियर लीग...

महापौर से बोली मासूम : दादी अम्मा जी हमारे घर के आस पास कोई भी कर्मचारी सफाई करने नही आता, महापौर ने लिया एक्शन...

रिपोर्ट : अनुज सावरकर - कानपुर Kanpur Mahapour in Action : कानपुर की महापौर अपने निर्धारित कार्यक्रम महापौर आपके...
Enable Notifications OK No thanks