“महिला सशक्तिकरण की नई पहल: मुस्कुराए कानपुर का कल्याणी समूह महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए तैयार”

Time to write @

- Advertisement -

MUSKURAYE KANPUR MEETINGS DISIDE : मुस्कुराए कानपुर द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। आज कल्याणी महिला सशक्तिकरण समूह का शुभारंभ एवं गठन किया गया। यह समूह नौ विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करेगा, जिनमें स्वास्थ्य परामर्श, सहायता केंद्र, उपहार बैंक, कल्याणी बाजार, करियर काउंसलिंग, कल्याणी सेवा, कौशल विकास, सांस्कृतिक मंच और महिला उद्यमी मंच शामिल हैं।


मुस्कुराए कानपुर संस्था के संस्थापक डॉ सुधांशु राय ने बताया कि कल्याणी ग्रुप में सम्मिलित महिलाएं युवा छात्राओं और महिलाओं को कौशल विकास संबंधी परामर्श से लेकर उन्हें उद्यमी बनने तक की जानकारी प्रदान करेंगी। उन्होंने कहा कि मुस्कुराए कानपुर का एक उपहार बैंक भी स्थापित होगा, जिसका संचालन महिलाओं द्वारा ही किया जाएगा।


इस दौरान मुस्कुराए उत्तर प्रदेश फेडरेशन की अध्यक्ष वंदना निगम ने कहा कि उपहार बैंक में विभिन्न उत्पाद जैसे खिलौने, बुक, वस्त्र, साड़ी, घर की सजावट के अन्य सामान इत्यादि रहेंगे, जिन्हें जरूरतमंद व्यक्ति को उपहार स्वरूप एक स्थान से प्रदान किया जाएगा। समाजसेवी डॉ हेमंत मोहन ने कहा कि महिलाओं का यह समूह निश्चित रूप से समाज को एक सकारात्मक दृष्टिकोण प्रदान करेगा। कल्याणी समूह का प्रमुख दीपिका श्रीवास्तव को बनाया गया है।




वहीं संस्था में नौ अन्य क्षेत्र के समन्वयकों के रूप में प्रो मृदुला शुक्ला, वंदना निगम, डॉ कामायनी शर्मा, डॉ कविता अरोड़ा, रचना अवस्थी, डॉ मीनाक्षी अनुराग, सीमा निगम, सीमा अग्रहरि और अनु गोयल अन्य महिलाओं के साथ मिलकर कार्यों को करेंगी। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी डॉ मंजू जैन, डॉ हेमंत मोहन, डॉ आरती मोहन, नीलोफर, डॉ पूजा श्रीवास्तव, डॉ स्मिता श्रीवास्तव और जमीर अहमद उपस्थित रहे।


 

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

कानपुर में जगह जगह विधि विधान से स्थापित हुए विध्नहर्ता, सांसद रमेश अवस्थी ने विशेष आरती में लिया गजानन का आशीर्वाद

कानपुर के संजय गांधी नगर, नौबस्ता में बाबा विश्वनाथ गणेश महोत्सव समिति के तत्वावधान में आयोजित 9वें गणेश...

TRIPS 2025: IIT कानपुर में नवाचार और नीति का महासंगम, टिकाऊ भविष्य की नींव!

रिपोर्ट @ अनुराग श्रीवास्तव कानपुर कानपुर: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर में चार दिवसीय टेक्नोलॉजी, रिसर्च, इनोवेशन और पॉलिसी...

यूपी टी20 लीग में आदर्श सिंह का धमाकेदार शतक, कानपुर सुपरस्टार्स की हार के बावजूद बटोरीं सुर्खियां

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव - विशेष संवाददाता लखनऊ : यूपी टी20 लीग के तीसरे सीजन में मंगलवार को लखनऊ...

सुप्रीम कोर्ट ने अधिवक्ता शुभम अवस्थी की याचिका पर उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं को लेकर केंद्र, डीजीसीए, उत्तराखंड सरकार व अन्य से मांगा जवाब

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव - विशेष संवाददाता नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड में बार-बार होने वाली हेलीकॉप्टर...
Enable Notifications OK No thanks