कानपुर की यातायात समस्या होगी दूर: सांसद रमेश अवस्थी का प्रयास लाया रंग, एलिवेटेड सड़क के निर्माण को मिली हरी झंडी

Time to write @

- Advertisement -

REPORT : ANUJ SAWARKAR KANPUR

KANPUR : कानपुर की यातायात व्यवस्था को सुगम और आधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद रमेश अवस्थी को पत्र भेजकर सूचित किया है कि रामादेवी से गोल चौराहे तक एलिवेटेड सड़क के निर्माण को मंजूरी दे दी गई है।

पत्र के अनुसार इस परियोजना का कार्यान्वयन पीएमसी कंपनी द्वारा किया जाएगा। कंपनी जल्द ही डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार कर मंत्रालय को भेजेगी। यह रिपोर्ट होली तक पूरी कर भेजने का लक्ष्य रखा गया है ताकि निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जा सके।

सांसद रमेश अवस्थी ने बताया कि दिसंबर 2024 में उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से अनुरोध किया था कि रामादेवी से गोल चौराहे तक एलिवेटेड सड़क का निर्माण कराया जाए। यह सड़क कानपुर के प्रमुख व्यावसायिक और आवासीय क्षेत्रों को जोड़ती है, जहां अक्सर भीषण ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है।श हरवासियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी, और ईंधन व समय की बचत होगी। इसके अलावा, वायु प्रदूषण कम करने में भी यह सड़क महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। केंद्र सरकार देशभर में सड़क बुनियादी ढांचे के सुधार के लिए प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में, कानपुर जैसे औद्योगिक और वाणिज्यिक केंद्र को आधुनिक परिवहन सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में यह निर्णय लिया गया है।

सांसद रमेश अवस्थी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कानपुर की जनता के लिए एक बड़ी सौगात है। उन्होंने आश्वासन दिया कि परियोजना के कार्यान्वयन की निगरानी वह स्वयं करेंगे, ताकि निर्माण कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा हो सके।


 

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

कानपुर में विश्व मधुमेह दिवस पर भव्य वॉकाथॉन: 60 से अधिक चिकित्सकों ने लिया हिस्सा, थीम “मधुमेह और कल्याण” पर जोर

@Report Amit Gupta Kanpur कानपुर : विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) कानपुर शाखा और...

कानपुर: मिशन शक्ति के तहत सुभाष पब्लिक इंटर कॉलेज में साइबर जागरूकता और नए आपराधिक कानूनों पर आयोजित हुआ विशेष कार्यक्रम, छात्र-छात्राओं ने लिया...

@रिपोर्ट : रवि कुमार शर्मा - विशेष संवाददाता मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र में...

कार्बाइड युक्त पटाखों के उपयोग बने 105 मरीजों के जीवन मे अंधकार का कारण, अस्पतालों में आंखों की क्षति के मरीजों संख्या पहुँची 3...

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव - कानपुर कानपुर : दीपावली के उत्सव ने इस बार कानपुर में कई परिवारों के...

कानपुर की हवा बनी ‘साइलेंट किलर’: दिवाली की चमक ने घेर लिया जहरीला धुंध, AQI 300 पार—बच्चों और अस्थमा मरीजों के लिए खतरे की...

@रिपोर्ट: अनुराग श्रीवास्तव – कानपुर कानपुर : दीवाली की रौनक अभी बाकी है, लेकिन कानपुर की हवा ने त्योहार...
Enable Notifications OK No thanks