कानपुर का अग्निशमन विभाग हुआ और भी हाईटेक, शहर को मिला मल्टी डिजास्टर रिस्पांस व्हीकल, भीषण आग प्राकृतिक आपदा और भूकंप से निपटने में सक्षम

Time to write @


रिपोर्ट : अनुज सावरकर – कानपुर

FIRE FIGHTER HAPPY IN KANPUR : कानपुर में फायर विभाग को और हाईटेक बनाया जा रहा है, बता दें कि राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर पर शहर के अग्निशमन विभाग को अत्यधिक मल्टी डिजास्टर रिस्पांस व्हीकल वाहन की सौगात मिली है, उधर मीडिया से बात करते हुए सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि कानपुर एक बड़ा महानगर है इसके साथ ही साथ औद्योगिक एवं कपड़ा से जुड़ा यहां बड़ा व्यापार होता है जिस कारण अक्सर हादसे होते रहते हैं जिनमें लगातार फायर विभाग तत्परता दिखाते हुए सैकड़ो लोगों की जान बचा चुका है ।



चीफ़ फ़ायर ऑफ़िसर दीपक शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया की लखनऊ मुख्यालय ने कानपुर को पहली बार एक मल्टी डिजास्टर रिस्पांस व्हीकल भेजा है जिसकी मदद से आप फायर विभाग भीषण आग के साथ-साथ भूकंप जर्जर भवनों गैस सिलेंडर ब्लास्ट एवं प्राकृतिक आपदाओं में भी पूरी फुर्ती के साथ आम जनमानस की जान बचाकर उन्हें राहत पहुंच सकेगा ।



बता दे कि इस वाहन के जरिए फायर कर्मी विभिन्न प्रकार की आपात स्थितियों से निपटने में सक्षम होंगे साथ ही साथ इसमें लगे 10 से 20 तन की क्षमता वाले लिफ्टिंग बैग की मदद से मालवे में फंसे व्यक्तियों को भी बचाया जा सकता है यह विशेष मशीनरी 1.5 टन तक भारी वस्तुओं को उठाने और उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचने में सक्षम है इस मल्टी रिस्पांस व्हीकल में कैमरे की मदद से भी मौके की स्थिति को देखते हुए सुरक्षाकर्मी मदद करेंगे साथ ही साथ बचाव कर्मियों के लिए भी इस वाहन में लाइव जैकेट लाइव रिंग लाइव बकेट और आज की घटनाओं के दौरान तापमान मापने के यंत्र मौजूद हैं ।


 

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

सबसे बड़ी औद्योगिक प्रदर्शनी “बिल्ड भारत एक्सपो-2025” के प्रथम संस्करण की मेजबानी करेगा दिल्ली, आईआईए ने जानकारी

• इण्डियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) 19 से 21 मार्च 2025 तक भारत मंडपम, हॉल न० 06, नई दिल्ली...

ICC प्लेयर ऑफ द मंथ : शुभमन गिल ने फिर से मारी बाजी

CRICKET NEWS UPDATE : ICC चैम्पियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के दम पर शानदार फॉर्म में चल रहे...

कानपुर प्रीमियर लीग सीज़न फस्ट का ख़िताब हुआ सीसामऊ सुपरकिंग्स के नाम, मयूर मिरेकल्स कल्याणपुर की टीम को 29 रनों से हराया

रिपोर्ट : अनुज सावरकर - कानपुर संवाददाता कानपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम ग्रीनपार्क में चल रहे कानपुर प्रीमियर लीग...
Enable Notifications OK No thanks