
रिपोर्ट : अनुज सावरकर – कानपुर
FIRE FIGHTER HAPPY IN KANPUR : कानपुर में फायर विभाग को और हाईटेक बनाया जा रहा है, बता दें कि राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर पर शहर के अग्निशमन विभाग को अत्यधिक मल्टी डिजास्टर रिस्पांस व्हीकल वाहन की सौगात मिली है, उधर मीडिया से बात करते हुए सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि कानपुर एक बड़ा महानगर है इसके साथ ही साथ औद्योगिक एवं कपड़ा से जुड़ा यहां बड़ा व्यापार होता है जिस कारण अक्सर हादसे होते रहते हैं जिनमें लगातार फायर विभाग तत्परता दिखाते हुए सैकड़ो लोगों की जान बचा चुका है ।
चीफ़ फ़ायर ऑफ़िसर दीपक शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया की लखनऊ मुख्यालय ने कानपुर को पहली बार एक मल्टी डिजास्टर रिस्पांस व्हीकल भेजा है जिसकी मदद से आप फायर विभाग भीषण आग के साथ-साथ भूकंप जर्जर भवनों गैस सिलेंडर ब्लास्ट एवं प्राकृतिक आपदाओं में भी पूरी फुर्ती के साथ आम जनमानस की जान बचाकर उन्हें राहत पहुंच सकेगा ।
बता दे कि इस वाहन के जरिए फायर कर्मी विभिन्न प्रकार की आपात स्थितियों से निपटने में सक्षम होंगे साथ ही साथ इसमें लगे 10 से 20 तन की क्षमता वाले लिफ्टिंग बैग की मदद से मालवे में फंसे व्यक्तियों को भी बचाया जा सकता है यह विशेष मशीनरी 1.5 टन तक भारी वस्तुओं को उठाने और उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचने में सक्षम है इस मल्टी रिस्पांस व्हीकल में कैमरे की मदद से भी मौके की स्थिति को देखते हुए सुरक्षाकर्मी मदद करेंगे साथ ही साथ बचाव कर्मियों के लिए भी इस वाहन में लाइव जैकेट लाइव रिंग लाइव बकेट और आज की घटनाओं के दौरान तापमान मापने के यंत्र मौजूद हैं ।
