T20 विश्वकप 2024 : में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को अंतिम ओवरों में धूल छटा दी, टीम इंडिया ने इस विश्व कप की अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की. भारत ने ये जीत पाकिस्तान को 6 रनों से हराकर हासिल की पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को भारत ने 120 रनों का टार्गेट दिया था. लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामनें विपक्षी टीम का कोई बल्लेबाज नहीं टिक पाया था. भारत के हाथों पाकिस्तान को मिली इस करारी हार के बाद पाकिस्तान के समर्थकों में निराशा है, कई दिग्गज पाकिस्तानी खिलाड़ी भी पाक की इस हार से सदमे में है, वहीँ भारतीय फैंस भारत कि जीत से अति उत्साहित है।
न्यूयॉर्क के नसाउ इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को 6 रन से जीत दिला दी. भारत ने टॉस हारा और उसे पहले बल्लेबाज़ी करने का मौका मिला. इसके जवाब में पाकिस्तान का स्कोर एक समय 13वें ओवर में दो विकेट पर 73 रन हो गया था. इसके बाद भी भारतीय गेंदबाजों ने बाजी पलट दी. पाकिस्तान ने 120 रनों का पीछा तो किया लेकिन वो सिर्फ 113 रन ही बना सकी. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 3 और हार्दिक पांड्या ने दो विकेट झटके.