तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी बोले मैं सत्ता के लिए पैदा नहीं हुआ

Date:

- Advertisement -

NEW DELHI : देश में लोकतंत्र का महापर्व समापन होने के बाद बनी NDA की सरकार में पीएम मोदी को एक बार फिर से अपना नेता चुना है मोदी तीसरी बार भारत प्रधानमंत्री बने है ऐसे में पीएम बनने के बाद पीएमओ के अधिकारियों को अपने पहली संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिक्रिया दिया है. उन्होंने कहा कि हमारे देश में 10 साल पहले एक छवि बनी हुई थी कि पीएमओ एक शक्ति का केंद्र है जो एक बहुत बड़ा पावर सेंटर है. इस पर मैं कहता हूं कि मैं न सत्ता के लिए पैदा हुआ हूं और न मैं शक्ति आर्जित करने के लिए सोचता हूं. यह न तो मेरा रास्ता है और न ही मेरी इच्छा है. पीएमओ एक पावर सेंटर बने. साल 2014 से जो हमने कदम उठाए हैं उसमें एक उत्प्रेरक एजेंट के रूप में विकसित करने की कोशिश की है. पीएमओ लोगों का पीएमओ होना चाहिए, लेकिन मोदी का यह पीएमओ नहीं हो सकता, पीएम मोदी ने आगे कहा कि जब सरकार की बात आती है तो अकेला मोदी नहीं होता. उसके जो हजारों मस्तिष्क जुड़े हुए हैं वह इस काम में लगे हैं और हजारों भुजाएं इस पर काम कर रही हैं. इस विराट स्वरूप की वजह से सामान्य मानव भी इसकी क्षमताओं से रू-ब-रू होते हैं.


पीएम मोदी ये भी कहा कि 10 साल में जिस टीम ने मुझे इतना कुछ दिया, उसमें और कुछ नया क्या किया जा सकता है, हम इसे बेहतर कैसे कर सकते हैं, हम इसमें तेजी से कैसे ला सकते हैं, हम इन सबको साथ लेकर अगर आगे बढ़ते हैं तो मुझे पूरा विश्वास है कि उनके प्रयासों पर देश की 140 करोड़ जनता ने अपनी मुहर लगाई है. ये चुनाव मोदी के भाषणों पर मुहर नहीं लगी है, ये हर सरकारी कर्मचारी के 10 साल के प्रयासों पर मुहर लगी है. इसलिए इस जीत का हकदार अगर कोई है तो वो आप हैं.


 

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

IAS पूजा खेडकर की बढ़ी मुश्किलें, अब जाएगी अफसरी, UPSC ने FIR दर्ज कराकर उम्मीदवारी रद्द करने का भेजा नोटिस

NEW DELHI : लगातार इन दिनों विवादों में घिरी चल रही ट्रेनी IAS अफसर पूजा खेडकर की मुश्किलें...

माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में खराबी का कई देशों में असर, कई सेवाएं हुई ठप

NEW DELHI : आज अचानक देशभर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में अचानक...

संकल्प सेवा समिति ने वृद्धजनों के बीच वितरित की सामग्री ?

कानपुर : संकल्प सेवा समिति के द्वारा आज दामोदर नगर स्थित वृर्द्धाश्रम में जीवन यापन कर रहे 112...

रोटरी क्लब ऑफ कानपुर गौरव ने आज प्रोजेक्ट आरोग्यम के तहत अपना पांचवां स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया

कानपुर : रोटरी क्लब ऑफ कानपुर गौरव ने आज प्रोजेक्ट आरोग्यम के तहत अपना पांचवां स्वास्थ्य जांच शिविर...
error: Content is protected !!
Enable Notifications OK No thanks