NDA की बैठक में पीएम मोदी चुने गए संसदीय दल के नेता, संविधान को माथे से लगा सहयोगी दलों का जताया आभार

Date:

- Advertisement -

NEW DELHI : तमाम अटकलों के बीच आखिरकार अब सकराक को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है, ऐसे में एक बार फिर से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को NDA संसदीय दल के नेता के रूप में चुना गया है। यानी की एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री के रूप में मोदी अपना तीसरा कार्यकाल संभालेंगे। बताते चले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली स्थित पुरानी संसद में हो रही NDA की बैठक में उनके नाम का प्रस्ताव रखा गया। वहीं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी NDA की बैठक में पीएम मोदी ने संविधान को माथे से लगाया। इससे पहले नरेंद्र मोदी संसद की चौखट को प्रणाम कर चुके हैं।


20 मई 2014 को प्रधानमंत्री मोदी संसद भवन के चौखट पर नतमस्तक हुए थे। वहीं भाजपा नेता प्रह्लाद जोशी ने कहा कि पीएम मोदी रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसमें राजनाथ सिंह, अमित शाह, चंद्रबाबू नायडू, चिराग पासवान, पवन कल्याण और एपी नड्डा समेत कई नेता मौजूद हैं। पीएम मोदी के नाम का प्रस्ताव रखते हुए भाजपा सांसद राजनाथ सिंह ने कहा कि आज हम बीजेपी के संसदीय दल के नेता और NDA संसदीय दल के नेता और लोकसभा के नेता के चयन के लिए यहां एकत्रित हुए हैं। मैं समझता हूं कि मोदी जी का नाम इन सारे पदों के लिए सबसे योग्य और उपयुक्त है। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी NDA ने लगातार तीसरी बार आम चुनाव में बहुमत हासिल किया है। NDA को 2024 लोकसभा चुनाव में 292 सीटें मिली हैं हालांकि भाजपा अकेले बहुमत के आंकड़े को पार नहीं कर पाई और 240 सीटों पर ही सिमट कर रह गई। वहीं विपक्षी दलों के INDIA अलायंस ने 234 सीटों पर जीत हासिल की है।


 

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

महज एक पन्ने में समाई दुनिया की सबसे छोटी भागवत गीता । क़ीमत जानकार हो जाएंगे हैरान, पास रखने से दूर भागेगी हर मुश्किल...

रिपोर्ट : अंकित श्रीवास्तव - गोरखपुर GORAKHPUR : भागवत गीता ये नाम और इसकी पवित्रता व महत्वता शायद हर...

IMA कानपुर को उत्कृष्ट सेवा कार्य हेतु IMA हेड क्वाटर व IMA उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदान किये गए कई पुरुस्कार । 

कानपुर : चिकित्सा के क्षेत्र में IMA कानपुर को बड़ी सफलता हाँथ लगी है जिसे लेकर आज इस...

महज 90 पैसे की गोली खाकर आप हृदयाघात जैसी गंभीर समस्या से पा सकते हैं छुटकारा …?

  कानपुर : जैसे जैसे सर्दियों के मौसम में वातावरण ठंडा होता है वैसे ही वैसे मौसम में हुए...

इंटरनेशनल पीस कॉन्फ्रेंस में कानपुर की साक्षी कुमारी को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से किया गया सम्मानित 

रिपोर्ट : अल्का राजपूत  कानपुर । हैदराबाद में आयोजित इंटरनेशनल पीस कॉन्फ्रेंस में कानपुर की मशहूर कॉस्मेटोलॉजिस्ट व फैशन...
Enable Notifications OK No thanks