T20wc2024रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने नीदरलैंड को चार विकेट से हराया

Date:

- Advertisement -
- Advertisement -

विश्वकप टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबलों में एक बार फिर से छोटी टीमें बड़ी टीमों के पसीने छुड़ाती नज़र आ रही है. ऐसे में शनिवार को विश्वकप टी20 वर्ल्ड कप 2024 के एक खास मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने किसी तरह अपनी लगातार तीसरी हार टालते हुए नीदरलैंड्स को 4 विकेट से हराकर अपनी टीम की इज़्ज़त बचाई. शनिवार 8 जून को न्यूयॉर्क में हुए इस मैच में हॉलैंड केवल 103 रन ही बना सका, लेकिन दक्षिण अफ्रीका को उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए संघर्ष करना पड़ा और 6 विकेट खोने के बाद डेविड मिलर ने 19वें ओवर में दक्षिण अफ्रीका को महत्वपूर्ण जीत दिला दी. बताते चले पिछले दो वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स ने अपने से कहीं ज्यादा मजबूत दक्षिण अफ्रीका को हराकर पूरी दुनिया को चौंका दिया था. 2022 टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने ग्रुप मैच में साउथ अफ्रीका को हराकर सबको चौंका दिया और फिर 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भी उन्होंने अफ्रीकी टीम को तहस-नहस कर दिया. दोनों ही मौकों पर कम स्कोर वाले मैच में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने कमाल किया, लेकिन बल्लेबाजों ने डच गेंदबाजी के आगे घुटने टेक दिए. इस मैच की कहानी भी कुछ ऐसी ही थी. दक्षिण अफ्रीका के लिए लक्ष्य बड़ा तो नहीं था, लेकिन पिछले दो बार नीदरलैंड्स का पीछा करते हुए ये टीम असफल रही थी. ये डर पहले ही ओवर में सच होता नजर आया, जब पहली ही गेंद पर क्विंटन डी कॉक बचकानी गलती के कारण रन आउट हो गए. इसके बाद लोगान वान बीक (21/2) और विवियन किंग्मा (12/2) ने अगले 3 ओवर में 3 और विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका को हिला दिया. साउथ अफ्रीका ने पावरप्ले में 4 विकेट खो दिए और सिर्फ 15 रन ही बना सकी, जो वर्ल्ड कप के इतिहास के सबसे छोटे स्कोर में से एक है.

एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका को हार का डर सता रहा था और डच प्रशंसक इस संभावना से उत्साहित दिख रहे थे। यहां से डेविड मिलर (नाबाद 59) और ट्रिस्टन स्टब्स ने पारी को संभाला। बड़े शॉट लगाने के लिए मशहूर दोनों बल्लेबाजों को रुककर खेलना पड़ा. स्थिति ऐसी थी कि 10वें ओवर तक दक्षिण अफ्रीका की पारी की पहली बाउंड्री 8.2 ओवर में लगी और स्कोर सिर्फ 32 रन था. यहां से दोनों ने थोड़ा गियर बदला और 65 रनों की साझेदारी कर टीम की वापसी कराई. यहां स्टब्स (33) आउट हो गए और जल्द ही मार्को जानसन भी चलते बने। आखिरी 2 ओवर में 16 रन चाहिए थे, लेकिन मिलर ने 19वें ओवर में ये सारे रन खुद बनाकर टीम को हार से बचा लिया.

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

ICC रैंकिंग में बुमराह बने दिसंबर माह के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, कमिंस को पीछे छोड़ा, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में किया प्रभावित

SPORTS NEWS : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दिसंबर माह के आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ पुरुष...

सपा विधायक को फोन पर धमका रहा था कथित भाजपा नेता, सलाखों के पीछे पहुँचाकर योगी की पुलिस ने सिखाया सबक ।

  REPORT : ROHIT NIGAM KANPUR UTTARPRADEH, KANPUR : कानपुर में नसीम सोलंकी व तथाकतिथ भाजपा प्रवक्ता धीरज चड्डा के...

मेरठ में दर्दनाक हादसा ,एक ही परिवार के पांच लोगों की निर्ममता से हत्या, जानकर कांप जाएगी आपकी रूह ?????

मेरठ : मेरठ में दिल दहलाने वाला एक मामला सामने आया है । इस घटना ने मेरठ में...

कानपुर में हुई चोरी का पुलिस ने किया ख़ुलासा, वाराणसी से दबोचा गया चोरों का गैंग ।

रिपोर्ट : रोहित निगम - कानपुर कानपुर पुलिस लगातार अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने का कार्य कर रही...
Enable Notifications OK No thanks