PM MODI की मौजूदगी में चंद्रबाबू नायडू ने ली CM पद की शपथ, पवन कल्याण बने डिप्टी सीएम

Date:

- Advertisement -

NEW DELHI : तमाम अटकलों के बीच आज आंध्र प्रदेश में नए मुख्यमंत्री का चयन हो गया. शपथ ग्रहण में बिहार के मुख्यमंत्री का न पहुँचना भी सुबह से ही चर्चा का विषय बना रहा, इस दौरान आज राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए सरकार का शपथ ग्रहण समारोह बड़ी ही धूमधाम से आयोजित किया गया. इस भव्य शपथग्रहण में तेलगु देशम पार्टी (TDP) के मुखिया चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश के सीएम पद की शपथ ली.शपथ ग्रहण कार्यक्रम विजयवाड़ा के केसरपल्ली IT पार्क में हुआ.


चंद्रबाबू नायडू ने ली आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ, पवन कल्याण  होंगे डिप्टी सीएम इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा शामिल हुए. बता दें कि बतौर मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू का यह चौथा कार्यकाल है. आंध्र प्रदेश की इस नई सरकार में जनसेना प्रमुख और मशहूर एक्टर पवन कल्याण डिप्टी सीएम बने हैं.


12 जून को सीएम पद की शपथ लेंगे चंद्रबाबू नायडू, कैबिनेट में शामिल होंगे कुल  25 मंत्री - India TV Hindiबता दें कि नई सरकार में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री समेत कुल 25 सदस्य हैं. आज शपथ लेने वाले मंत्रियों में टीडीपी के 20, पवन कल्याण समेत जनसेना पार्टी के 3 और भाजपा के एक मंत्री शामिल हैं. वहीं, एक पद को खाली रखा गया है. गौरतलब है कि चंद्रबाबू नायडू ने मंगलवार देर रात अमरावती में स्थित अपने आवास पर अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ मीटिंड के बाद अपने मंत्रिमंडल को अंतिम रूप दिया था।


 

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

IMA कानपुर को उत्कृष्ट सेवा कार्य हेतु IMA हेड क्वाटर व IMA उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदान किये गए कई पुरुस्कार । 

कानपुर : चिकित्सा के क्षेत्र में IMA कानपुर को बड़ी सफलता हाँथ लगी है जिसे लेकर आज इस...

महज 90 पैसे की गोली खाकर आप हृदयाघात जैसी गंभीर समस्या से पा सकते हैं छुटकारा …?

  कानपुर : जैसे जैसे सर्दियों के मौसम में वातावरण ठंडा होता है वैसे ही वैसे मौसम में हुए...

इंटरनेशनल पीस कॉन्फ्रेंस में कानपुर की साक्षी कुमारी को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से किया गया सम्मानित 

रिपोर्ट : अल्का राजपूत  कानपुर । हैदराबाद में आयोजित इंटरनेशनल पीस कॉन्फ्रेंस में कानपुर की मशहूर कॉस्मेटोलॉजिस्ट व फैशन...

गौरवांजली समिति ने धूमधाम से मनाया अपना 20वाँ विदूषी सम्मान समारोह, 300 से अधिक होनहारों को किया सम्मानित

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव KANPUR : उत्तरप्रदेश की मशहूर संस्कृतिक संस्था गौरवांजली द्वारा आज कानपुर के काकादेव स्थित BSS...
Enable Notifications OK No thanks