कानपुर डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा बेल्ट प्रमोशन समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजित

Date:

- Advertisement -

Sports Desk : कानपुर के श्याम नगर स्थित टाइगर क्लब के सहयोग से मधुबन पार्क में कानपुर डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा बेल्ट प्रमोशन समारोह संपन्न हुआ । कार्यक्रम में 100 से अधिक छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । इस दौरान K.D.T.A के सचिव मनीष शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि रजत आदित्य दीक्षित ( सचिव ऑफ़ यूपी ताइक्वांडो, ट्रेजर ऑफ़ इंडिया ताइक्वांडो ) का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया ।


कानपुर डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज सिंह ने विशिष्ट अथिति संजय पॉल ( प्रेसिडेंट ऑफ़ कानपुर वेटलिफ्टिंग ) का माल्यार्पण कर स्वागत किया। वहीं कोषाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने कमल किशोर का माल्यार्पण कर स्वागत किया।


कार्यक्रम मे व्हाइट से येलो बेल्ट में रक्षा शिवरे प्रथम, अनुरता द्वितीय, अध्या शुक्ला तृतीय, येलो टू ग्रीन बेल्ट मे परी सिंह प्रथम, आदर्श शुक्ला द्वितीय, आध्या गुप्ता तृतीय, ग्रीन टू ग्रीन वन में सारांश सिंह प्रथम, सार्थक सिंह द्वितीय, अर्चिता पांडे तृतीय, नाविका श्रीवास्तव, ग्रीन वन टू ब्लू बेल्ट में प्रतीक्षा वाजपेई प्रथम, अक्षत साहू द्वितीय, अदिति सिंह तृतीय, ब्लू टू ब्लू वन बेल्ट में प्रखर मिश्रा प्रथम, रूतश्री खरे द्वितीय, सृष्टि सचान तृतीय, ब्लू वन टू रेड बेल्ट में प्रहन श्रीवास्तव प्रथम, यशस्वी प्रताप सिंह द्वितीय, परिषी श्रीवास्तव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।


इस दौरान कार्यक्रम में कानपुर डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन के सह सचिव शैलेंद्र खरे, अमित श्रीवास्तव, धीरेंद्र मौर्य, मानसी शुक्ला, स्वर्णिम निषाद, अल्का राजपूत, राजेंद्र यादव, चंद्र मोहन, राखी सक्सेना, अमित सक्सेना, विकास कुमार आदि सदस्य उपस्थित रहे ।


 

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

भारतीय ज्ञान परंपरा के साथ प्रतिमान केंद्र अवलोकन 

कानपुर नगर-शनिवार को शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास एंव यू सी मेमोरियल पब्लिक स्कूल गणेश नगर के के संयुक्त...

कानपुर कमिश्नरेट में खुला पहला ‘ई मालखाना’ अब बारकोड स्कैन होते ही मालखाने की सारी जानकारी होगी सामने ।

कानपुर कमिश्नरेट में ई मालखाने की शुरुआत की गई, कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने ई मालखाने का...

कानपुर में 40 फीट से रेलवे ट्रैक पर गिरा ट्रक, ड्राइवर की मौके पर दर्दनाक मौत, लाश सीट में धंसी, झांसी रेलवे लाइन ठप,...

कानपुर में गुरुवार देर शाम एक ट्रक गुजैनी पुल की रेलिंग तोड़ते हुए रेलवे ट्रैक पर गिर गया।...

जनता की समस्याओं का निस्तारण और कानपुर का संपूर्ण विकास ही हमारी प्राथमिकता: सांसद रमेश अवस्थी

  मलिन बस्तियों से कानपुर के विकास के क्रम में आज सांसद रमेश अवस्थी ने सीसामऊ विधानसभा के वार्ड...
Enable Notifications OK No thanks