वरिष्ठ पत्रकार स्व सुरेश त्रिवेदी को जर्नलिस्ट क्लब में सैकड़ों लोगों ने दी विनम्र श्रद्धांजलि

Date:

- Advertisement -

 


  • उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए दैनिक आज के वरिष्ठ पत्रकार विवेक खरे को “सुरेश त्रिवेदी पत्रकार रत्न” से किया गया सम्मानित।

कानपुर। पत्रकारिता के अमिट हस्ताक्षर वरिष्ठ पत्रकार सुरेश त्रिवेदी की तृतीय पुण्यतिथि पर अशोक नगर स्थित कानपुर जर्नलिस्ट क्लब के हिन्दी पत्रकार भवन में सैकड़ों लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए दैनिक आज के वरिष्ठ पत्रकार विवेक खरे को “सुरेश त्रिवेदी पत्रकार रत्न” से सम्मानित किया गया साथ ही सैकड़ों पत्रकारों, राजनीतिज्ञों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों व उद्यमियों ने स्वर्गीय सुरेश जी की निष्पक्ष व निडर पत्रकारिता की जमकर तारीफ की। इस श्रद्धांजलि सभा मे वक्ताओं ने कहा कि पत्रकार सुरेश त्रिवेदी की पत्रकारिता से नौजवान पत्रकारों को सीखना चाहिए। वह सभी के लिए नजीर पेश कर गए हैं। अशोक नगर स्थित कानपुर जर्नलिस्ट क्लब हिंदी पत्रकार भवन आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सुरेश त्रिवेदी के चाहने वालों का तांता लगा रहा।


कार्यक्रम में श्रद्धांजलि देने पहुँचे सांसद रमेश अवस्थी ने उन्हें सच्चा व निडर पत्रकार बताते हुए उनके आदर्शों पर चलने की सलाह दी। महापौर प्रमिला पाण्डेय स्व सुरेश त्रिवेदी को निर्भीक, निडर, निष्पक्ष व बेबाक पत्रकार बताया, सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने उन्हें अपना पथ प्रदर्शक बताया। संघर्ष काल के अपने और उनके अनुभवों को साझा किया। एमएलसी अरुण पाठक ने उन्हें क्रांतिकारी पत्रकार बताया। पूर्व मंत्री राम आसरे कुशवाहा ने सुरेश त्रिवेदी जी को पत्रकारिता का आदर्श बताया। विधायक हसन रूमी ने कहा कि सुरेश जी ने समय-समय पर मार्गदर्शन करते रहते थे।


इस मौके पर कानपुर जर्नलिस्ट के अध्यक्ष ओम बाबू मिश्रा ने कहा कि सुरेश जी के देखे सपने को साकार किया जाएगा,जर्नलिस्ट क्लब इस वर्ष की तरह हर वर्ष एक निडर पत्रकार का सम्मान करता रहेगा। जर्नलिस्ट क्लब के महामंत्री अभय त्रिपाठी ने कहा कि सुरेश त्रिवेदी के सिद्धांतों पर चलकर पत्रकारों के लिए जर्नलिस्ट क्लब संघर्ष करता रहेगा।


श्रद्धांजलि सभा में सुरेश जी की पत्नी अंजू त्रिवेदी दोनों पुत्र सौरभ और मनी वह अन्य परिजन उपस्थित रहे। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र दुबे, श्री कृष्ण दीक्षित (बड़े जी), रीता बहादुर सिंह, मोनू पाण्डेय, आर के सफ्फर सचिव रेडक्रॉस, निर्मल त्रिपाठी, भाजपा नेता रोहित सक्सेना, सुनील साहू क्षेत्रीय अध्यक्ष युवा, डॉ अनूपम जैन, विनोद दीक्षित,भाजपा नेत्री किरण पाण्डेय, ज्योति बाबा, संतोष सिंह गहमरी, मनोज शुक्ला (महाकाल), डॉ सपन गुप्ता, संजीव चौहान, डॉ हेमन्त मोहन, वैभव मिश्रा, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के श्याम शुक्ला, व्यापारी नेता संजय टंडन, चन्दन अवस्थी, संदीप पांडेय, पुष्पेन्द्र जयसवाल, आलोक अग्रवाल (राम लीला सोसायटी) अधिवक्ता रतन अग्रवाल, विनय मिश्रा, शशि कांत पाण्डेय, रोहित अवस्थी, मयंक शुक्ला, राजीव द्विवेदी, नरेंद्र चंचल, तुफैल अहमद, संपादक राष्ट्रीय सहारा ब्रजेश मिश्र, कुमार त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार अंजनी निगम, सुरेश अवस्थी (कवि), गजेंद्र सिंह, ओम चौहान, कैलाश अग्रवाल, संजीव मिश्र, विनोद मिश्रा, विमल तिवारी, पुष्कर बाजपेयी, शैलेन्द्र मिश्रा, तरुण अग्निहोत्री, दिलीप अंशवानी, संजय मौर्या, केशव अग्निहोत्री, विशाल सैनी, राजन शुक्ला, पंकज अवस्थी, राकेश पाण्डेय, अनिल वर्मा, अमित पटेल, मनीष वर्मा, शमशेर, नीरज बहेल, रवि मिश्रा, सूर्य नारायण, संतोष गुप्ता, आदर्श मिश्रा, समेत सैकड़ों राजनीतिक, समाजिक एवं पत्रकार लोग मौजूद रहे।


 

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

इंटरनेशनल पीस कॉन्फ्रेंस में कानपुर की साक्षी कुमारी को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से किया गया सम्मानित 

रिपोर्ट : अल्का राजपूत  कानपुर । हैदराबाद में आयोजित इंटरनेशनल पीस कॉन्फ्रेंस में कानपुर की मशहूर कॉस्मेटोलॉजिस्ट व फैशन...

गौरवांजली समिति ने धूमधाम से मनाया अपना 20वाँ विदूषी सम्मान समारोह, 300 से अधिक होनहारों को किया सम्मानित

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव KANPUR : उत्तरप्रदेश की मशहूर संस्कृतिक संस्था गौरवांजली द्वारा आज कानपुर के काकादेव स्थित BSS...

व्यापारी को टॉर्चर कर 50 हज़ार वसूलने पर कानपुर में दो दरोगा और पार्षद को हुई जेल

कानपुर : घाटमपुर में मोमबत्ती का कारखाना व्यापारी को टॉर्चर कर 50 हजार वसूलने वाले कस्बा चौकी इंचार्ज,...

रिटायर्ड आर्मीमैन से दिन दहाड़े लूट के आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर में किया ढेर ।

KANPUR : आपको बताते चले कि जाजमऊ थानाक्षेत्र में बीते सप्ताह एक्स आर्मीमैन से दिनदहाड़े चैन लूट की...
Enable Notifications OK No thanks