सूर्या, ईशान के तूफानी अर्धशतक, बुमराह के पंच ने RCB को चखाया एक और हार का स्वाद

Time to write @


आईपीएल के इस सीजन के 25वें मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने 3 हार के बाद लगातार दूसरा मैच जीतकर अपना विजय क्रम जारी रखा है, बताते चले की इस मुकाबले से पहले आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में उतरी मुंबई की टीम ने 197 रन का बड़ा टारगेट महज 15.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। मुंबई के लिए तूफानी बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली। वहीं ईशान किशन ने भी 34 गेंदों में 69 रन बनाए।


MI vs RCB: सूर्यकुमार यादव ने अकेले दम पर जिताया मैच, आरसीबी को हराकर टॉप-3  में मुंबई इंडियंस - mi vs rcb ipl 2023 mumbai indians beat royal  challengers bangalore by 6


आरसीबी की टीम ने 196 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया : टीम के लिए पारी की शुरूआत करते हुए कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 40 गेंदों में 61 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली। पाटीदार ने चौथे क्रम पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंद में 50 रन की पारी खेली। इसके अलावा छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने मात्र 23 गेंदों में 53 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। इसी पारी की बदौलत आरसीबी की टीम ने 196 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया।


ईशान और सूर्यकुमार की तूफानी पारी ने दिलाई मुंबई को जीत : आरसीबी की तरफ से मिले 197 रन के टारगेट को मुंबई की टीम ने महज 15.3 ओवरों में 3 विकेट खोकर, आसानी से हासिल कर लिया। मुंबई के लिए विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने 34 गेंद में 69 रन की तूफानी पारी खेली। इसके अलावा पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने 24 गेंद में 38 रनों की पारी खेली। सूर्यकुमार यादव ने भी तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंदों पर अर्धशतक लगाया, लेकिन वो 19 बॉल पर 52 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान हार्दिक पांड्या ने 6 गेंदों पर नाबाद 21 रन बनाए और अपनी टीम को छक्का मारकर जीत दिलाई।


मुंबई के सामने बेबस दिखे आरसीबी के गेंदबाज : आरसीबी की टीम की तरफ से कोई भी गेंदबाज अपना कमाल नहीं दिखा सका। सभी मुंबई के बल्लेबाजों के सामने बेबस दिखाई दिए। लेकिन फिर भी आकाश दीप, विजयकुमार वैशाक और विल जैक्स ने 1-1 विकेट हासिल किए।


 

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

अंग्रेजों को याद दिलाई थी औक़ात, ऐतिहासिक है कानपुर के गंगामेला, भैंसा ठेला, ऊँट, और घोड़ों की निकलती सवारी

KANPUR GANGA MELA : देशभर में होली का महोत्सव धूमधाम से ज्यादातर एक या दो दिन मनाया जाता...

सबसे बड़ी औद्योगिक प्रदर्शनी “बिल्ड भारत एक्सपो-2025” के प्रथम संस्करण की मेजबानी करेगा दिल्ली, आईआईए ने जानकारी

• इण्डियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) 19 से 21 मार्च 2025 तक भारत मंडपम, हॉल न० 06, नई दिल्ली...
Enable Notifications OK No thanks