मुख्तार अंसारी की मौत पर गरमाई सियासत, बेटे के साथ जानें किसने क्या कहा?

Time to write @

- Advertisement -

BANDA : माफिया मुख्तार अंसारी की जेल में हार्ट अटैक से मौत हो गई है, बताया जा रहा है की गुरूवार शाम अचानक से मुख्तार अंसारी की तबीयत खराब होने के बाद उसे बांदा जेल से रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहाँ डॉक्टर्स ने उसे मृत करार दे दिया, रमजान का वक्त चल रहा है ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सामने निकल कर आ रहा है की उसने रोजा रखा था। इफ्तार करने के बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद हुए हादसे ने राजनितिक हलचल बढ़ा दी, आपको बताते चके की अभी कुछ दिन पहले ही मुख्तार अंसारी के परिवार ने उसे स्लो पॉइज़न दिए जाने का आरोप लगाया था, अंसारी की मौत पर उनके बेट उमर अंसारी ने कहा कि मुझे प्रशासन की तरफ से अब तक कुछ नहीं बताया गया। उसने कहा कि मुझे मीडिया के माध्यम से बताया गया है। लेकिन पूरा देश सबकुछ जानता है। उमर ने कहा कि दो दिन पहले ही मैं उनसे मिलने गया था लेकिन मुझे मिलने नहीं दिया गया। उमर ने आगे कहा कि मैंने इस बात को पहले भी कहा था और अब भी कह रहा हूं कि उन्हें स्लो प्वाइजन दिया गया। हम इसके लिए कोर्ट जाएंगे।


Mukhtar Ansari: माफिया मुख्तार अंसारी की मौत की होगी न्यायिक जांच, एक माह  में रिपोर्ट देने का आदेशसपा नेता रामगोपाल यादव ने सरकार को घेरा : रामगोपाल यादव ने कहा कि पूर्व विधायक मुख़्तार अंसारी की जिन परिस्थितियों में मृत्यु हुई वह अत्यधिक चिंताजनक है. उन्होंने न्यायालय में अर्ज़ी देकर पहले ही ज़हर के द्वारा अपनी हत्या की आशंका व्यक्त की थी. मौजूदा व्यवस्था में तो न जेल में कोई सुरक्षित, न पुलिस कस्टडी में और न अपने घर में. प्रशासनिक आतंक का माहौल पैदा करके लोगों को मुँह बंद रखने को विवश किया जा रहा है, क्या मुख़्तार अंसारी द्वारा न्यायालय में दी गयी अर्ज़ी के आधार पर कोई न्यायिक जाँच के आदेश करेगी यूपी सरकार?


कई और नेताओं ने उठाए सवाल : रामगोपाल के साथ ही कई और विपक्षी नेताओं ने मुख्तार की मौत पर सवाल खड़े किए हैं. बिहार के नेता पप्पू यादव ने मुख्तार की मौत को सांस्थानिक हत्या करार दिया है. वहीं, भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर ‘रावण’ ने मुख्तार की मौत की जांच कराने की अपील की है. उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट से सीबीआई जांच कराने की मांग की है. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता आईपी सिंह ने तो यहां तक कह दिया है कि मुख्तार की मौत के बाद अब आजम खान अगली साजिश का शिकार होंगे.


 

 

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

ऐमजॉन-फ्लिपकार्ट पर स्वदेशी स्ट्राइक, कानपुर में व्यापारियों ने भरी स्वदेशी हुंकार’

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव - कानपुर कानपुर : दीपावली की चकाचौंध से पहले कानपुर के कोपरगंज बाजार में स्वदेशी...

कानपुर धमाके पर पाकिस्तानी हैंडल से फर्जी दावा: 8 सैनिकों की मौत की अफवाह, एजेंसियां साजिश की जांच में जुटीं

कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर में मिस्री बाजार के पास मरकज मस्जिद के निकट बुधवार की रात...

“क्या धोनी जॉइन करेंगे मुंबई इंडियंस? वायरल तस्वीर ने IPL 2026 से पहले मचाई सनसनी”

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के आइकॉनिक कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को...

कानपुर में 13 साल के बच्चे ने मैगी के लिए चुराई बहन की सगाई की अंगूठी, दुकानदार की सूझबूझ से बची सगाई

■ रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव - कानपुर कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में एक हैरान करने वाला...
Enable Notifications OK No thanks