Zomato : वेज और नॉनवेज डिलीवरी बॉय के लिए नहीं होगी अलग ड्रेस कोड, जोमैटो के CEO बोले- इससे भेदभाव होगा

Date:

- Advertisement -
- Advertisement -

ऑनलाइन खाने-पीने का सामान डिलीवर करने वाली कंपनी जोमैटो ने हाल ही में वेजीटेरियन खाने की डिलीवरी के लिए एक Pure Veg Fleet सर्विस शुरू की थी। इसके लिए कंपनी की तरफ से वेजिटेरियन फूड डिलीवरी करने वाले लोगों के लिए अलग ड्रेस कोड रखा गया था। लेकिन ड्रेस कोड चेंज करने के बाद कंपनी को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। जिसके बाद कंपनी ने इस फैसले को 24 घंटे बाद ही बदल दिया। आइए जानते हैं इसके पीछे का कारण।

24 घंटे के अंदर वापस लिया फैसला : जोमैटो ने 24 घंटे से भी कम समय में अपने वेज डिलीवरी बॉयज के हरे रंग की ड्रेस पहनने के फैसले को वापस ले लिया। अब सभी डिलीवरी बॉय चाहे वह वेज फूड डिलीवरी करे या नॉन वेज सभी पहले की ही तरह लाल रंग की टी-शर्ट ही पहनेंगे। जोमैटो के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) दीपिंदर गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है।


Zomato : Pure Veg Fleet ड्रेस कोड शुरू होते ही हुआ खत्म, वेज और नॉनवेज  डिलीवरी बॉय के लिए नहीं होगी अलग ड्रेस; जोमैटो के CEO बोले- इससे भेदभाव होगा

जोमैटो के फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल के अनुसार कंपनी वेजिटेरियन्स के लिए एक अलग फ्लीट जारी रखेगी। मगर इस फ्लीट में हरे रंग का उपयोग नहीं किया जाएगा। कंपनी ने अपने ही फैसले को जमीनी अलगाव (भेदभाव) बताया है। गोयल ने नई पोस्ट में कहा है कि, हमें एहसास हुआ है कि इस फैसले से हमारे कुछ ग्राहकों को अपने मकान मालिकों से दिक्कत हो सकती है। अगर हमारी वजह से ऐसा हुआ तो यह अच्छा नहीं होगा।


19 मार्च को लिया फैसला 20 मार्च को बदला : बता दें कि फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने 19 मार्च को भारत में 100% वेजिटेरियन डाइट को फॉलो करने वाले कस्टमर्स के लिए ‘प्योर वेज मोड’ और ‘प्योर वेज फ्लीट’ लॉन्च किया है। इसके तहत जोमैटो ने वेज ऑडर्स पहुंचाने वालों के लिए हरे रंग की ड्रेस शुरू करने के अपने फैसला लिया था।

इसके अलावा कंपनी ने यह भी फैसला किया था कि वेज खाना हरे बॉक्स में जाएगा और नॉनवेज खाना लाल बॉक्स में जाएगा। अब सभी फूड्स को पैक करने के लिए एक ही जैसे पहले की तरह लाल बॉक्स का उपयोग किया जाएगा।

जानें ‘प्योर वेज मोड’ के बारे में : ‘प्योर वेज मोड’ में सिर्फ वेजिटेरियन फूड सर्व करने वाले रेस्टोरेंट्स का ही ऑप्शन कस्टमर को मिलेगा। इस मोड में नॉन-वेजिटेरियन आइटम्स ऑफर करने वाले रेस्टोरेंट्स शामिल नहीं होंगे।

 

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

बच्चों को लेकर जा रही स्कूल बस पलटी ,अचानक मची चीख पुकार

कानपुर के थाना नवाबगंज स्थित मैनावती मार्ग पर अचानक एक स्कूल की बस ड्राइवर की लापरवाही से पलट...

बुलेट रानी मां राजलक्ष्मी मांडा का 2000 किमी का सफर जारी, कुंभ में आने की कर रहीं अपील, कहा हिंदुओ के लिए सनातन बोर्ड...

रिपोर्ट :. रवि शर्मा कानपुर BuletRani RajLakxmanda :- बुलेट रानी' के नाम से विश्व रिकॉर्ड धारक मां राजलक्ष्मी मांडा...

ICC रैंकिंग में बुमराह बने दिसंबर माह के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, कमिंस को पीछे छोड़ा, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में किया प्रभावित

SPORTS NEWS : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दिसंबर माह के आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ पुरुष...

सपा विधायक को फोन पर धमका रहा था कथित भाजपा नेता, सलाखों के पीछे पहुँचाकर योगी की पुलिस ने सिखाया सबक ।

  REPORT : ROHIT NIGAM KANPUR UTTARPRADEH, KANPUR : कानपुर में नसीम सोलंकी व तथाकतिथ भाजपा प्रवक्ता धीरज चड्डा के...
Enable Notifications OK No thanks