Zomato ने महिला डिलीवरी पार्टनर्स को दिया तोहफा, यूनिफार्म का नया ऑप्शन ?

Date:

GOOD NEWS : फूड डिलीवरी एप जोमैटो की तरफ से महिला डिलीवरी पार्टनर्स को बेहद खास तोहफा दिया गया है। दरअसल, जोमैटो ने यह घोषणा की कि उनकी महिला डिलीवरी पार्टनर्स के पास अब अपनी यूनिफॉर्म के रूप में टी-शर्ट की जगह कुर्ता पहनने का भी ऑप्शन होगा। जोमैटो ने यह फैसला उस समय लिया जब महिला कर्मचारियों ने टी-शर्ट को लेकर अनकंफर्ट होने की बात कही। जिसके लिए जोमैटो ने लिंक्डइन पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा कि आज से जोमैटो महिला डिलीवरी पार्टनर कुर्ता पहनने का ऑप्शन चुन सकती हैं।

जोमैटो ने दिया महिला डिलीवरी पार्ट पार्टनर को तोहफा : दरअसल, इस वीडियो में कई ज़ोमैटो डिलीवरी वूमेन्स को जोमैटो कंपनी के कुर्ता यूनिफॉर्म को ट्राई करते हुए और फोटोशूट कराते हुए देखा जा सकता है। ज़ोमैटो के अनुसार, कई महिला डिलीवरी पार्टनर्स ने वेस्टर्न कल्चर की ज़ोमैटो टी-शर्ट में डिस्कंफर्ट की बात कही थी। इसलिए, हमने उन्हें एक विकल्प दिया है। वीडियो में कुर्ता पहनने के बाद ‘खुश’ जोमैटो महिला डिलीवरी पार्टनर ने कहा कि पॉकेट भी है इसमें।

लोगों ने की जोमैटो की तारीफ : वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर यूजर्स के हजारों लाइक्स और रिएक्शन आ रहे हैं। जिसमें कई लोगों ने कंपनी के इस कदम की तारीफ की। इसमें एक यूजर ने कहा, मैं इस ब्रांड को न केवल उनकी सेवा के कारण, बल्कि उनके विचारों और वर्क कल्चर के कारण अधिक से अधिक पसंद करने लगा हूं। जबकि एक अन्य यूजर ने कहा कि हजारों लोगों के लिए अवसर पैदा करने के लिए धन्यवाद, ज़ोमैटो। इसके अलावा एक यूजर ने लिखा, ये वर्कप्लेस पर महिलाओं को एनकरेज करने का काफी अच्छा कदम है।

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

भारत ने इंग्लैंड को हराकर 4-1 से टी-20 सीरीज जीती, वरुण चक्रवर्ती ने झटके 14 विकेट, अभिषेक शर्मा की सेेेंचुरी

INDvsENGt20 : भारत ने एक बार फिर से टी20 क्रिकेट में अपनी बादशाहत क़ायम कर के एक बार...

कानपुर विश्वविद्यालय में 2 दिवसीय AI कार्यशाला के समापन सत्र के दौरान प्रोफेसर की हार्ट अटैक से मौत ।

कानपुर : कानपुर विश्वविद्यालय में आज एक कार्यक्रम के दौरान अचानक उस वक़्त सन्नाटा पसर गया जब इंदिरा...

भगवान शंकर के इन तीन अवतारों में छिपा हुआ है गूढ़ रहस्य

शास्त्रों के अनुसार भगवान शिव ने भी विष्णु जी की तरह अनेक अवतार लिए। हम आपको यहां भगवान...
Enable Notifications OK No thanks