Zomato ने महिला डिलीवरी पार्टनर्स को दिया तोहफा, यूनिफार्म का नया ऑप्शन ?

Time to write @

- Advertisement -

GOOD NEWS : फूड डिलीवरी एप जोमैटो की तरफ से महिला डिलीवरी पार्टनर्स को बेहद खास तोहफा दिया गया है। दरअसल, जोमैटो ने यह घोषणा की कि उनकी महिला डिलीवरी पार्टनर्स के पास अब अपनी यूनिफॉर्म के रूप में टी-शर्ट की जगह कुर्ता पहनने का भी ऑप्शन होगा। जोमैटो ने यह फैसला उस समय लिया जब महिला कर्मचारियों ने टी-शर्ट को लेकर अनकंफर्ट होने की बात कही। जिसके लिए जोमैटो ने लिंक्डइन पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा कि आज से जोमैटो महिला डिलीवरी पार्टनर कुर्ता पहनने का ऑप्शन चुन सकती हैं।

जोमैटो ने दिया महिला डिलीवरी पार्ट पार्टनर को तोहफा : दरअसल, इस वीडियो में कई ज़ोमैटो डिलीवरी वूमेन्स को जोमैटो कंपनी के कुर्ता यूनिफॉर्म को ट्राई करते हुए और फोटोशूट कराते हुए देखा जा सकता है। ज़ोमैटो के अनुसार, कई महिला डिलीवरी पार्टनर्स ने वेस्टर्न कल्चर की ज़ोमैटो टी-शर्ट में डिस्कंफर्ट की बात कही थी। इसलिए, हमने उन्हें एक विकल्प दिया है। वीडियो में कुर्ता पहनने के बाद ‘खुश’ जोमैटो महिला डिलीवरी पार्टनर ने कहा कि पॉकेट भी है इसमें।

लोगों ने की जोमैटो की तारीफ : वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर यूजर्स के हजारों लाइक्स और रिएक्शन आ रहे हैं। जिसमें कई लोगों ने कंपनी के इस कदम की तारीफ की। इसमें एक यूजर ने कहा, मैं इस ब्रांड को न केवल उनकी सेवा के कारण, बल्कि उनके विचारों और वर्क कल्चर के कारण अधिक से अधिक पसंद करने लगा हूं। जबकि एक अन्य यूजर ने कहा कि हजारों लोगों के लिए अवसर पैदा करने के लिए धन्यवाद, ज़ोमैटो। इसके अलावा एक यूजर ने लिखा, ये वर्कप्लेस पर महिलाओं को एनकरेज करने का काफी अच्छा कदम है।

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

युवा सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता शुभम अवस्थी को मिला प्रतिष्ठित ‘भारत के टॉप 40 अंडर 40 वकील’ सम्मान

@रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव कानपुर नई दिल्ली: देश की कानूनी दुनिया में एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए, सुप्रीम...

कानपुर मेट्रो ने रचा इतिहास : ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में देशभर में हांसिल किया पहले स्थान के साथ मेरिट, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित...

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव - कानपुर कानपुर : ऊर्जा दक्षता और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कानपुर मेट्रो ने...

12 हजार करोड़ के निवेश से बदलेगी औद्योगिक नगरी की तस्वीर, हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार, होटल ताज जैसे ब्रांड बनेंगे हिस्सा।

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव - कानपुर कानपुर, जो लंबे समय से उत्तर प्रदेश की औद्योगिक राजधानी के रूप में...

कानपुर में विश्व मधुमेह दिवस पर भव्य वॉकाथॉन: 60 से अधिक चिकित्सकों ने लिया हिस्सा, थीम “मधुमेह और कल्याण” पर जोर

@Report Amit Gupta Kanpur कानपुर : विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) कानपुर शाखा और...
Enable Notifications OK No thanks