सांसद रमेश अवस्थी से मिले यूसुफ पठान, क्रिकेट और ऑपरेशन सिंदूर कप पर खास बातचीत

Time to write @

- Advertisement -

नई दिल्ली/कानपुर : पश्चिम बंगाल के बेहरामपुर से टीएमसी सांसद और पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर यूसुफ पठान ने आज कानपुर लोकसभा सांसद रमेश अवस्थी से दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने कानपुर में क्रिकेट के विकास और ग्रीन पार्क स्टेडियम के उन्नयन पर भी विचार-विमर्श किया।


मुलाकात के दौरान सांसद रमेश अवस्थी ने यूसुफ पठान को कानपुर में आयोजित ‘ऑपरेशन सिंदूर कप’ क्रिकेट मुकाबले के बारे में बताते हुए मुकाबले का स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। यह टूर्नामेंट सेना के पराक्रम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देशप्रेम के जज्बे को समर्पित था। यूसुफ पठान ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा, “ऐसे आयोजन सेना का मनोबल बढ़ाने के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों की फिटनेस और क्रिकेट को जमीनी स्तर पर मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।” उन्होंने अगले सीजन में इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनने की इच्छा भी जताई।


इस मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने कानपुर को क्रिकेट हब के रूप में विकसित करने पर चर्चा की। यूसुफ पठान ने सांसद रमेश अवस्थी के साथ अपना अनुभव साझा करते हुए कुछ सुझाव दिए जिसमे कानपुर में क्रिकेट अकादमियों की स्थापना और प्रशिक्षण सुविधाओं को मजबूत करने का सुझाव प्रमुखता से रहा। उन्होंने कहा, “कानपुर में क्रिकेट के प्रति जबरदस्त जुनून है। आधुनिक सुविधाओं और नियमित टूर्नामेंट्स से यह शहर नए क्रिकेट सितारे दे सकता है।” रमेश अवस्थी ने इन सुझावों का स्वागत करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार क्रिकेट इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध है। कानपुर में पहले से खेल को बढ़ावा देने वाले प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है, जल्द ही जनता और खेल प्रेमियों के बीच ये देखने को मिलेंगे ।


सांसद रमेश अवस्थी ने चर्चा में ग्रीन पार्क स्टेडियम के विकास पर भी ध्यान केंद्रित रहा। सांसद रमेश अवस्थी ने चर्चा के दौरान यूसुफ पठान से वार्ता में बताया कि वो कानपुर में ग्रीनपार्क स्टेडियम में बेहतर ड्रेनेज सिस्टम, दर्शक दीर्घा, और रात्रि मैचों के लिए फ्लडलाइट्स की दुरुस्त करने की दिशा में योजनाओं के साथ कार्य कर रहें है । जल्द जनता को ऐतिहासिक ग्रीनपार्क असली स्वरूप में समर्पित किया जाएगा, ग्रीनपार्क कानपुर की पहचान है, उसे खोने नही दिया जाएगा । ऐसे में केंद्र सरकार के समर्थन का आश्वासन देते हुए श्री अवस्थी ने कहा, “ग्रीन पार्क भारतीय क्रिकेट की शान है। हम इसे विश्वस्तरीय बनाने के लिए PPP मॉडल पर विचार कर रहे हैं।”


#YusufPathan #RameshAwasthi #OperationSindoorCup #CricketDevelopment #SportsInIndia #KanpurNews #CricketForChange #IndianCricket #SportsMeeting #CricketGrowth

 

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

कानपुर में जगह जगह विधि विधान से स्थापित हुए विध्नहर्ता, सांसद रमेश अवस्थी ने विशेष आरती में लिया गजानन का आशीर्वाद

कानपुर के संजय गांधी नगर, नौबस्ता में बाबा विश्वनाथ गणेश महोत्सव समिति के तत्वावधान में आयोजित 9वें गणेश...

TRIPS 2025: IIT कानपुर में नवाचार और नीति का महासंगम, टिकाऊ भविष्य की नींव!

रिपोर्ट @ अनुराग श्रीवास्तव कानपुर कानपुर: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर में चार दिवसीय टेक्नोलॉजी, रिसर्च, इनोवेशन और पॉलिसी...

यूपी टी20 लीग में आदर्श सिंह का धमाकेदार शतक, कानपुर सुपरस्टार्स की हार के बावजूद बटोरीं सुर्खियां

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव - विशेष संवाददाता लखनऊ : यूपी टी20 लीग के तीसरे सीजन में मंगलवार को लखनऊ...

सुप्रीम कोर्ट ने अधिवक्ता शुभम अवस्थी की याचिका पर उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं को लेकर केंद्र, डीजीसीए, उत्तराखंड सरकार व अन्य से मांगा जवाब

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव - विशेष संवाददाता नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड में बार-बार होने वाली हेलीकॉप्टर...
Enable Notifications OK No thanks