USA के नाम रहा टी20 विश्व कप का पहला मैच, रोमांचक मुकाबले में कनाडा को दी 7 विकेट से मात

Time to write @


SPORTS NEWS : T20 विश्व कप आगाज़ हो चुका है ऐसे में आज T20 विश्व कप में डेब्यू करने वाली दो टीमों के बीच हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिला। कनाडा जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 194 रन बनाए। इसके साथ ही कनाडा सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाला एसोसिएट नेशन बन गया। वहीं अमेरिका ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय में पहली बार रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा किया। इससे पहले उसने कभी भी 195 रन जितने बड़े स्कोर का टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में पीछा नहीं किया था। इस मुक़ाबले में उप-कप्तान आरोन जोंस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 40 गेंदों पर नाबाद 94 रन बनाए, जिसमें 10 छक्के और 4 चौके शामिल रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 235 का रहा। 14 गेंद शेष रहने से पहले ही आरोन ने छक्के के साथ मैच को खत्म कर दिया, इस पारी के दौरान अमेरिका के लिए सबसे तेज अर्धशतक भी लगाया। ये कमाल उन्होंने सिर्फ 22 गेंदों में 6 छक्के और 1 चौके के साथ किया।


USA vs Canada: कनाडा ने शानदार बल्लेबाजी कर दिया अमेरिका को 195 रनों का टारगेट, बल्लेबाजों ने बिखेरा अपना जलवा - Inkhabarआरोन जोंस ने अमेरिका को जीत दिलाने में खुद तो रिकॉर्ड बनाया ही। इसके अलावा उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी एंड्रिज गूज के साथ मिलकर जो कमाल किया, वो भी शानदार रहा। दोनों ने 14.29 की रनरेट से तीसरे विकेट के लिए 131 रनों की पार्टनरशिप की। T20 विश्व कप में आज तक किसी भी शतकीय साझेदारी में इतना ज्यादा रनरेट नहीं रहा है। एंड्रिज गूज ने 46 गेंदों पर ताबड़तोड़ 65 रन बनाए। 194 रन का बड़ा लक्ष्य देने के बाद भी कनाडा के हार की बड़ा कारण अमेरिका की बल्लेबाजी रही। इसके अलावा कनाडा ने फील्डिंग में चूक भी की। कनाडा के फील्डर ने कैच पकड़ने के कई आसान मौकों को छटका, जिससे मैच अमेरिका की झोली में जाता चला गया और उसने ओपनिंग मुकाबले में जीत दर्ज कर टी20 विश्व कप 2024 का धमाकेदार आगाज किया है।


 

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

अंग्रेजों को याद दिलाई थी औक़ात, ऐतिहासिक है कानपुर के गंगामेला, भैंसा ठेला, ऊँट, और घोड़ों की निकलती सवारी

KANPUR GANGA MELA : देशभर में होली का महोत्सव धूमधाम से ज्यादातर एक या दो दिन मनाया जाता...

सबसे बड़ी औद्योगिक प्रदर्शनी “बिल्ड भारत एक्सपो-2025” के प्रथम संस्करण की मेजबानी करेगा दिल्ली, आईआईए ने जानकारी

• इण्डियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) 19 से 21 मार्च 2025 तक भारत मंडपम, हॉल न० 06, नई दिल्ली...
Enable Notifications OK No thanks