USA के नाम रहा टी20 विश्व कप का पहला मैच, रोमांचक मुकाबले में कनाडा को दी 7 विकेट से मात

Date:

- Advertisement -

SPORTS NEWS : T20 विश्व कप आगाज़ हो चुका है ऐसे में आज T20 विश्व कप में डेब्यू करने वाली दो टीमों के बीच हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिला। कनाडा जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 194 रन बनाए। इसके साथ ही कनाडा सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाला एसोसिएट नेशन बन गया। वहीं अमेरिका ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय में पहली बार रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा किया। इससे पहले उसने कभी भी 195 रन जितने बड़े स्कोर का टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में पीछा नहीं किया था। इस मुक़ाबले में उप-कप्तान आरोन जोंस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 40 गेंदों पर नाबाद 94 रन बनाए, जिसमें 10 छक्के और 4 चौके शामिल रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 235 का रहा। 14 गेंद शेष रहने से पहले ही आरोन ने छक्के के साथ मैच को खत्म कर दिया, इस पारी के दौरान अमेरिका के लिए सबसे तेज अर्धशतक भी लगाया। ये कमाल उन्होंने सिर्फ 22 गेंदों में 6 छक्के और 1 चौके के साथ किया।


USA vs Canada: कनाडा ने शानदार बल्लेबाजी कर दिया अमेरिका को 195 रनों का टारगेट, बल्लेबाजों ने बिखेरा अपना जलवा - Inkhabarआरोन जोंस ने अमेरिका को जीत दिलाने में खुद तो रिकॉर्ड बनाया ही। इसके अलावा उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी एंड्रिज गूज के साथ मिलकर जो कमाल किया, वो भी शानदार रहा। दोनों ने 14.29 की रनरेट से तीसरे विकेट के लिए 131 रनों की पार्टनरशिप की। T20 विश्व कप में आज तक किसी भी शतकीय साझेदारी में इतना ज्यादा रनरेट नहीं रहा है। एंड्रिज गूज ने 46 गेंदों पर ताबड़तोड़ 65 रन बनाए। 194 रन का बड़ा लक्ष्य देने के बाद भी कनाडा के हार की बड़ा कारण अमेरिका की बल्लेबाजी रही। इसके अलावा कनाडा ने फील्डिंग में चूक भी की। कनाडा के फील्डर ने कैच पकड़ने के कई आसान मौकों को छटका, जिससे मैच अमेरिका की झोली में जाता चला गया और उसने ओपनिंग मुकाबले में जीत दर्ज कर टी20 विश्व कप 2024 का धमाकेदार आगाज किया है।


 

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

भारतीय ज्ञान परंपरा के साथ प्रतिमान केंद्र अवलोकन 

कानपुर नगर-शनिवार को शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास एंव यू सी मेमोरियल पब्लिक स्कूल गणेश नगर के के संयुक्त...

कानपुर कमिश्नरेट में खुला पहला ‘ई मालखाना’ अब बारकोड स्कैन होते ही मालखाने की सारी जानकारी होगी सामने ।

कानपुर कमिश्नरेट में ई मालखाने की शुरुआत की गई, कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने ई मालखाने का...

कानपुर में 40 फीट से रेलवे ट्रैक पर गिरा ट्रक, ड्राइवर की मौके पर दर्दनाक मौत, लाश सीट में धंसी, झांसी रेलवे लाइन ठप,...

कानपुर में गुरुवार देर शाम एक ट्रक गुजैनी पुल की रेलिंग तोड़ते हुए रेलवे ट्रैक पर गिर गया।...

कानपुर डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा बेल्ट प्रमोशन समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजित

Sports Desk : कानपुर के श्याम नगर स्थित टाइगर क्लब के सहयोग से मधुबन पार्क में कानपुर डिस्ट्रिक्ट...
Enable Notifications OK No thanks