वोट ‘जिहाद’ पर मचा बवाल, सलमान खुर्शीद और उनकी भतीजी पर यूपी में दर्ज हुई FIR

Time to write @

- Advertisement -

LOKSABHA NEWS 2024 : लोकसभा चुनावो के बीच मतदाताओं को लुभाने के लिए पक्ष विपक्ष के नेता लगातार अपनी अपनी जनसभाओं में एक दूसरे पर प्रहार कर रहें हैं ऐसे में कांग्रेस के लिए मुश्किल खड़ी हो गयी है, एक जनसभा के दौरान कांग्रेसी नेता व पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद और उनकी भतीजी मारिया आलम खान पर यूपी में एफआईआर दर्ज कराया गया है, इन दोनों के ऊपर भड़काऊ भाषण देने के आरोप में फर्रुखाबाद स्थित कायमगंज में मंगलवार को केस दर्ज किया गया है, दरअसल सलमान खुर्शीद की भतीजी मारिया आलम खान द्वारा ‘वोट जिहाद’ को लेकर दिए गए बयान ने प्रदेश की सियासत में बवाल मचा रखा है, मजिस्ट्रेट डॉ. मनोज शर्मा ने जानकारी दी कि कांग्रेस नेता खुर्शीद और उनकी भतीजी मारिया आलम खां ने कायमगंज में आयोजित एक जनसभा में ‘जेहाद’ शब्द का इस्तेमाल कर वोटों के ध्रुवीकरण करने का प्रयास किया है। इस तरह से उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन किया है। इसी कारण दोनों पर एफआईआर दर्ज कराया गया है। मालूम हो कि मारिया आलम ने मंच पर सलमान खुर्शीद की मौजूदगी में वोट जिहाद करने की अपील की थी।


खुर्शीद की भतीजी ने फर्रुखाबाद में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत अकलमंदी दिखाते हुए, जज्बाती न होकर, ख़ामोशी के साथ एक साथ एकजुटता दिखाते हुए वोट का जिहाद करो। हम सिर्फ वोट का जिहाद कर सकते हैं ताकि इस संघी सरकार को भगा सके। मुझे बहुत शर्म आती है जब मैंने सुना कि कुछ मुस्लिमों ने मुकेश राजपूत की मीटिंग कराई। ऐसे लोगों का समाज से हुक्का पानी बंद कर देना चाहिए, मुस्लिमों को चेताते हुए मारिया आलम ने कहा कि तुम सब इतने मतलबी मत बनो। बच्चों की जिंदगियों के साथ मत खेलो। आज कितने लोग CAA-NRC के कारण जेल में बंद है। मुझे ख़ुशी है कि सलमान खुर्शीद साहब उन बच्चों के लिए फ्री में लड़ रहे हैं। हम आपके लिए लड़ रहे हैं, संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन आप हमारा साथ नहीं दोगे तो हम कैसे लड़ेंगे।


 

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

कानपुर की हवा बनी ‘साइलेंट किलर’: दिवाली की चमक ने घेर लिया जहरीला धुंध, AQI 300 पार—बच्चों और अस्थमा मरीजों के लिए खतरे की...

@रिपोर्ट: अनुराग श्रीवास्तव – कानपुर कानपुर : दीवाली की रौनक अभी बाकी है, लेकिन कानपुर की हवा ने त्योहार...

दून इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया दीपावली उत्सव

  कानपुर शहर के लोकप्रिय व प्रतिष्ठित रतन लाल नगर स्थित दून इंटरनेशनल स्कूल के कलर्स विभाग में दीपावली...

ऐमजॉन-फ्लिपकार्ट पर स्वदेशी स्ट्राइक, कानपुर में व्यापारियों ने भरी स्वदेशी हुंकार’

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव - कानपुर कानपुर : दीपावली की चकाचौंध से पहले कानपुर के कोपरगंज बाजार में स्वदेशी...

कानपुर धमाके पर पाकिस्तानी हैंडल से फर्जी दावा: 8 सैनिकों की मौत की अफवाह, एजेंसियां साजिश की जांच में जुटीं

कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर में मिस्री बाजार के पास मरकज मस्जिद के निकट बुधवार की रात...
Enable Notifications OK No thanks