अविवाहित युवक युवतियों के लिए खास है वर्ष 2025, नए साल में करें ये काम हो जाएगी आपकी शादी .?

Date:

- Advertisement -
- Advertisement -

रिपोर्ट : अल्का राजपूत : कानपुर

इस बार नव वर्ष 2025 उन जातकों के लिए बेहद खास होने वाला है जिनकी अभी तक शादी नही हुई है । देश की जानीमानी ज्योतिषाचार्य डॉ नीतिशा ने बताया कि नववर्ष के प्रथम माह में सूर्यदेव का मकर राशि में प्रवेश करना व इसके साथ ही खरमास का समाप्त होना मंगलकारी कार्यों के लिए खास रहेगा । ऐसे में डॉ नीतिशा ज्योतिषाचार्य बताती है कि शास्त्रों में खरमास के दौरान शुभ कार्य करने की मनाही है। अतः खरमास समाप्त होने के बाद सभी मंगलकार्यों को बड़ी ही धूमधाम व हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता है । ऐसे में ज्योतिष शास्त्र की मानें तो इस वर्ष मकर संक्रांति 15 जनवरी को है। इसके पश्चात विवाह का लग्न शुरू होगा, बताते चले कि वर्ष 2025 में दो बार खरमास रहेगा, पहली बार 14 जनवरी तक और दूसरी बार 14 मार्च से 14 अप्रेल तक। इसके अलावा जुलाई से अक्टूबर तक चातुर्मास के कारण विवाह मुहूर्त नहीं होंगे।


ज्योतिष के अनुसार वर्ष 2025 में कुल 75 दिन विवाह के लिए शुभ मुहूर्त रहेंगे, इनमें सबसे अधिक 16 अति शुभमुहूर्त मई माह में हैं । जनवरी माह में 10 दिनों तक विवाह की जबरदस्त धूम रहेगी। वहीं विवाह के शुभ मुहूर्त 16 जनवरी से शुरू होकर 27 जनवरी तक रहेंगे। शादियों की तैयारियां अभी से जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं। जिसमे लगभग शहर के सभी बड़े छोटे होटल्स और गेस्ट हाउस बुक हो चुके हैं । यानी कि ये वर्ष होटल्स इंड्रस्ट्री और इवेंट्स प्लानर्स के लिए भी बेहद फल देने वाला है ।


वहीं वैदिक ज्योतिषाचार्य डॉ नीतिशा मल्होत्रा के अनुसार जिन भी अविवाहित युवक युवतियों के विवाह में किसी तरह से बाधाएं उत्पन्न हो रही है उन्हें ये कुछ उपायों को करना चाहिए जिससे उन्हें विवाह में उत्पन्न हो रही सभी बाधाएं दूर हो आइए जानते है क्या है वो उपाय ।

  • अविवाहित पुरुषों को सफ़ेद चीजों का दान करना चाहिए, ऐसे में सफेद वस्तुओं के दान के साथ स्त्रियों का सम्मान करें । इसके साथ ही गाय को आलू खिलाएं विशेष लाभ मिलेगा ।
  • वहीं स्त्रियों के लिए इस वर्ष पीली वस्तुओं का दान बेहद लाभदायक रहेगा, स्त्रियों को बेसन के लड्डू, केला, पपीता, व पीले वस्त्रों को दान करना बेहद लाभकारी रहेगा, स्त्रियों को ऐसे में गाय को भी केवल पीली चीज़े खिलाना चाहिए ।
  • जिन माता-पिता के बच्चो की शादियां समय से न हो पाने की चिंता हो रही है, उन्हें ये अचूक उपाय अपनाना है जिनसे उन्हें तत्काल बच्चों की शादी संबंधी लाभकारी सूचना इसी वर्ष प्राप्त हो, ऐसे में माता-पिता को बच्चो की शादी न होने पर हनुमान जी के मंदिर में जाकर उन्हें पीले लड्डू और पान का बीड़ा समर्पित कर हनुमान जी से बच्चों की शादी के लिए हाँथ जोड़कर प्रार्थना करना है । उन्हें भी विशेष लाभ मिलेगा ।


आइए, जनवरी महीने में विवाह मुहूर्त की तिथियां जानते हैं ।

जनवरी: 16, 17, 18, 19, 20, 21, 23, 24, 26, 27
फरवरी: 2, 3, 6, 7, 12, 13, 14, 15, 16, 18, 19, 21, 23, 25
मार्च: 1, 2, 6, 7, 12
अप्रेल : 14, 16, 18, 19, 20, 21, 25, 29, 30
मई:1, 5, 6, 8, 10, 14, 15, 16, 17, 18, 22, 23, 24, 27, 28
जून: 2, 4, 5, 7, 8
नवंबर: 2, 3, 6, 8, 12, 13, 16, 17, 18, 21, 22, 23, 25, 30
दिसंबर: 4, 5, 6


 

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

बच्चों को लेकर जा रही स्कूल बस पलटी ,अचानक मची चीख पुकार

कानपुर के थाना नवाबगंज स्थित मैनावती मार्ग पर अचानक एक स्कूल की बस ड्राइवर की लापरवाही से पलट...

बुलेट रानी मां राजलक्ष्मी मांडा का 2000 किमी का सफर जारी, कुंभ में आने की कर रहीं अपील, कहा हिंदुओ के लिए सनातन बोर्ड...

रिपोर्ट :. रवि शर्मा कानपुर BuletRani RajLakxmanda :- बुलेट रानी' के नाम से विश्व रिकॉर्ड धारक मां राजलक्ष्मी मांडा...

ICC रैंकिंग में बुमराह बने दिसंबर माह के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, कमिंस को पीछे छोड़ा, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में किया प्रभावित

SPORTS NEWS : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दिसंबर माह के आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ पुरुष...

सपा विधायक को फोन पर धमका रहा था कथित भाजपा नेता, सलाखों के पीछे पहुँचाकर योगी की पुलिस ने सिखाया सबक ।

  REPORT : ROHIT NIGAM KANPUR UTTARPRADEH, KANPUR : कानपुर में नसीम सोलंकी व तथाकतिथ भाजपा प्रवक्ता धीरज चड्डा के...
Enable Notifications OK No thanks