
REPORT : PRIYA RAJPOOT : DELHI
NEW DELHI : विवादों के बीच आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट मामले में अब स्वाति की मेडिकल रिपोर्ट सामने आई है, इस रिपोर्ट में आप की राज्यसभा सांसद के साथ मारपीट की पुष्टि हुई है। इस वायरल मेडिकल रिपोर्ट में 4 तस्वीरों के साथ-साथ स्वाति मालीवाल की आंख और पैर पर चोट के निशान का जिक्र किया गया है। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 16 मई 2024 को रात 11 बजे के करीब स्वाति मालीवाल का AIIMS में मेडिकल परिक्षण करवाया था। इससे पहले स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया कि 13 मई को सीएम आवास पर अरविंद केजरीवाल के PA विभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की मामले में 16 मई की दोपहर को विभव के खिलाफ स्वाति मालीवाल द्वारा FIR दर्ज कराई गयी है । जिसमें स्वता द्वारा विभव पर आरोप लगाया गया है कि मारपीट के दौरान स्वाति पीरियड में थी लेकिन तब भी विभव ने उनके सीने और पेट पर लात मारी, 7-8 थप्पड़ मारे गए।

फिलहाल विभव की गिरफ़्तारी हो चुकी है जिसपर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भाजपा पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को परेशान करने का आरोप लगाया है
