आईपीएल में RCB का 17वीं बार टूटा सपना, क्वालिफायर-2 में पहुंची RR

Date:

- Advertisement -

IPL 2024 : RRvRCB आईपीएल के इस 17वें सीजन के अंतिम चरण में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का एक बार फिर से सपना तोड़ दिया है, राजस्थान की टीम ने बैंगलोर की टीम को आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मैच में 4 विकेट से शिकस्त दी। इसी के साथ राजस्थान ने क्वालीफायर 2 में अपनी जगह बना ली है, जहां संजू सैमसन की टीम का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होगा। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाए थे। विराट कोहली ने 33 रन बनाए, वहीं आखिरी ओवरों में महिपाल लोमरोर ने 17 गेंद में 32 रन बनाकर बेंगलुरु को इस सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। वहीँ राजस्थान रॉयल्स की टीम टारगेट का पीछा करने उतरी तो टीम को बेहद अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन मिडिल ओवरों में रन गति पर लगाम की वजह से मैच दिलचस्प बन गया था। वहीं रियान पराग, शिमरोन हेटमेयर तथा रोवमैन पावेल की महत्वपूर्ण पारियों ने राजस्थान रॉयल्स को अगले चरण में पहुंचा दिया जिससे एक बार फिर से बैंगलोर को इस ग्रुप स्टेज से बहार होकर वापस जाना पड़ा.


RCB vs RR TATA IPL 2023 Live: Where to stream Bangalore vs Rajasthan IPL match today | How-to


बताते चले की मुकाबले में 173 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स के प्लेयर्स ने 5 ओवरों में बिना विकेट गंवाए 45 रन बना लिए थे। छठे ओवर में टॉम कोहलर कैडमोर 15 गेंद में 20 रन बनाकर चलते बने। आखिर में RR को 3 ओवर में सिर्फ 19 रन की जरूरत थी। इस दौरान 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर शिमरोन हेटमेयर 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मुकाबला फिर फंसता हुआ दिख रहा था, लेकिन लॉकी फर्ज्ञूसन के ओवर में रोवमैन पावेल ने 14 रन बनाकर RR को 4 विकेट से जीता का सेहरा पहना दिया। अब राजिस्थान का मुकबला एक बार फिर से हैदराबाद की टीम से होगा इस मुकाबले में जो भी टीम विजय होगी वो कोलकत्ता के साथ रविवार को इस सीजन का फाइनल खेलेगी !


RR vs RCB Eliminator Highlights: हारसीबी... एक बार फिर टूटा 'विराट सपना', एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स ने कोहली की टीम को बुरी तरह रौंदा - RR vs RCB IPL 2024 Eliminator ...

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

IMA कानपुर को उत्कृष्ट सेवा कार्य हेतु IMA हेड क्वाटर व IMA उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदान किये गए कई पुरुस्कार । 

कानपुर : चिकित्सा के क्षेत्र में IMA कानपुर को बड़ी सफलता हाँथ लगी है जिसे लेकर आज इस...

महज 90 पैसे की गोली खाकर आप हृदयाघात जैसी गंभीर समस्या से पा सकते हैं छुटकारा …?

  कानपुर : जैसे जैसे सर्दियों के मौसम में वातावरण ठंडा होता है वैसे ही वैसे मौसम में हुए...

इंटरनेशनल पीस कॉन्फ्रेंस में कानपुर की साक्षी कुमारी को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से किया गया सम्मानित 

रिपोर्ट : अल्का राजपूत  कानपुर । हैदराबाद में आयोजित इंटरनेशनल पीस कॉन्फ्रेंस में कानपुर की मशहूर कॉस्मेटोलॉजिस्ट व फैशन...

गौरवांजली समिति ने धूमधाम से मनाया अपना 20वाँ विदूषी सम्मान समारोह, 300 से अधिक होनहारों को किया सम्मानित

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव KANPUR : उत्तरप्रदेश की मशहूर संस्कृतिक संस्था गौरवांजली द्वारा आज कानपुर के काकादेव स्थित BSS...
Enable Notifications OK No thanks