पटना: 2024 के लोकसभा चुनाव खत्म हो चुके है. ऐसे में एग्जिट पोल में दर्शाये गए नतीजे के बाद सियासी गलियारों में हलचल बढ़ गई है. वहीं इस बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार दो जून को दिल्ली पहुंचे हैं. 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं उस लिहाज से सीएम नीतीश का यह दौरा अहम माना जा रहा है. सीएम नीतीश कुमार बीजेपी आलाकमान से मुलाकात कर सकते हैं. वहीं इस बार का चुनाव पिछले चुनावों से बिल्कुल अलग है. इस बार इंडिया गठबंधन के तहत विपक्ष सयुक्त चुनाव लड़ रहा है. इसमें एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच काफी तकरार भी देखने को मिली है. लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार की काफी चर्चा होती रही.
आपको बता दें कि बिहार में सभी 7 चरणों में लोकसभा चुनाव हुए. वहीं उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है. 4 जून को साफ हो जाएगा. उससे पहले बिहार की 40 सीटों के लिए अलग-अलग एग्जिट पोल एनडीए की बड़ी बढ़त दिखा रही है, लेकिन एनडीए के प्रदेश की सभी 40 सीटों पर जीत के दावे पर मुहर लगाते नहीं दिख रहे है. यह सिर्फ एग्जिट पोल एक अनुमान है. वहीं परिणाम का पता 4 जून को ही चल सकेगा.