मेरठ में दर्दनाक हादसा ,एक ही परिवार के पांच लोगों की निर्ममता से हत्या, जानकर कांप जाएगी आपकी रूह ?????

Date:

- Advertisement -
- Advertisement -

मेरठ : मेरठ में दिल दहलाने वाला एक मामला सामने आया है । इस घटना ने मेरठ में खौफ का माहौल बना दिया है । दर्दनाक घटना में मेरठ के एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्ममता से हत्या कर दी गई है । इस दौरान घर के अंदर पति-पत्नी के शव चादर में लिपटे मिले, जबकि उनकी तीन बेटियों को बेरहमी से मारकर उन्हें बोरी में भरा गया, फिर बेड के बॉक्स में छिपा दिया गया। सभी के सिर पर गहरी चोट के जख्म हैं। गले पर भी धारदार हथियार के निशान मिले है  जानकारी के मुताबिक घर के गेट पर बाहर से ताला लगा था। इस दौरान रिश्तेदार और भाई सुबह से फोन कर रहे थे, लेकिन कॉल नहीं उठ रही थी, इसके साथ ही पड़ोसियों ने भी एक दिन से परिवार को देखा नहीं था, जिसके बाद हाल खबर लेने पहुँचे तो इस दर्दनाक मंज़र को देखकर सबकी नज़रों में खौफ का मंजर था , यह पूरा मामला लिसाड़ी गेट इलाके के सोहेल गार्डन का है। घटना में मरने वालों में पति मोईन, पत्नी आसमा और 3 बेटियां- अफ़्सा (8), अजीजा (4) अदीबा (1) शामिल हैं। मोइन मिस्त्री का काम करता था। आसमा उसकी तीसरी पत्नी थी।  निर्ममता से हुई हत्या की सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पहुंची जहां पुलिस ने घर की तलाशी ली। घटना बड़ी होने के कारण ADG डीके ठाकुर और DIG कलानिधि नैथानी भी घटनास्थल पर पहुंचे। शुरुआती जांच में हत्या का शक मोईन के भाई पर है। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है, इसके साथ ही इस मामले में एक झोलाछाप डॉक्टर भी पुलिस की रडार पर है।बताते चले कि मोईन किराए के मकान में रहता था। मोइन जिस घर मे रहता था उस घर की दीवारों पर प्लास्टर भी नहीं था। इसके साथ ही ये मकान 70 वर्ग गज में बना हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दरवाजे को तोड़ने के बाद मोइन का भाई घर के अंदर पहुंचा, इस दौरान मौके पर जमीन पर कपड़े और सामान बिखरे हुए थे। दरवाजे के सामने ही एक कमरा था, पास में छोटा सा किचन। कमरे में जमीन पर बेड के पास मोईन और उनकी पत्नी की लाश थी, जो चादर की गठरी में थी। उनके गले धारदार हथियार से रेत दिए गए थे। जमीन पर खून ही खून फैला हुआ था।  वही इस पूरे घटनाक्रम में एसएसपी विपिन टाडा ने बताया कि सभी लोगों के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं। लगता है कि किसी से कोई गहरी रंजिश हैं। मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। सबूत जुटाए गए हैं। जल्द ही हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल इस घटना से मेरठ उस घटना वाले इलाके में सनसनी का माहौल है । पुलिस ने वर्तमान में लॉ एंड ऑर्डर न बिगड़े इसके लिए घटना स्थल पर पुलिस तैनात की है साथ ही मामले की गंभीरता से जाँच पड़ताल में जुट गई है ।


अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

बच्चों को लेकर जा रही स्कूल बस पलटी ,अचानक मची चीख पुकार

कानपुर के थाना नवाबगंज स्थित मैनावती मार्ग पर अचानक एक स्कूल की बस ड्राइवर की लापरवाही से पलट...

बुलेट रानी मां राजलक्ष्मी मांडा का 2000 किमी का सफर जारी, कुंभ में आने की कर रहीं अपील, कहा हिंदुओ के लिए सनातन बोर्ड...

रिपोर्ट :. रवि शर्मा कानपुर BuletRani RajLakxmanda :- बुलेट रानी' के नाम से विश्व रिकॉर्ड धारक मां राजलक्ष्मी मांडा...

ICC रैंकिंग में बुमराह बने दिसंबर माह के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, कमिंस को पीछे छोड़ा, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में किया प्रभावित

SPORTS NEWS : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दिसंबर माह के आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ पुरुष...

सपा विधायक को फोन पर धमका रहा था कथित भाजपा नेता, सलाखों के पीछे पहुँचाकर योगी की पुलिस ने सिखाया सबक ।

  REPORT : ROHIT NIGAM KANPUR UTTARPRADEH, KANPUR : कानपुर में नसीम सोलंकी व तथाकतिथ भाजपा प्रवक्ता धीरज चड्डा के...
Enable Notifications OK No thanks