मेरठ में दर्दनाक हादसा ,एक ही परिवार के पांच लोगों की निर्ममता से हत्या, जानकर कांप जाएगी आपकी रूह ?????

Date:

मेरठ : मेरठ में दिल दहलाने वाला एक मामला सामने आया है । इस घटना ने मेरठ में खौफ का माहौल बना दिया है । दर्दनाक घटना में मेरठ के एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्ममता से हत्या कर दी गई है । इस दौरान घर के अंदर पति-पत्नी के शव चादर में लिपटे मिले, जबकि उनकी तीन बेटियों को बेरहमी से मारकर उन्हें बोरी में भरा गया, फिर बेड के बॉक्स में छिपा दिया गया। सभी के सिर पर गहरी चोट के जख्म हैं। गले पर भी धारदार हथियार के निशान मिले है  जानकारी के मुताबिक घर के गेट पर बाहर से ताला लगा था। इस दौरान रिश्तेदार और भाई सुबह से फोन कर रहे थे, लेकिन कॉल नहीं उठ रही थी, इसके साथ ही पड़ोसियों ने भी एक दिन से परिवार को देखा नहीं था, जिसके बाद हाल खबर लेने पहुँचे तो इस दर्दनाक मंज़र को देखकर सबकी नज़रों में खौफ का मंजर था , यह पूरा मामला लिसाड़ी गेट इलाके के सोहेल गार्डन का है। घटना में मरने वालों में पति मोईन, पत्नी आसमा और 3 बेटियां- अफ़्सा (8), अजीजा (4) अदीबा (1) शामिल हैं। मोइन मिस्त्री का काम करता था। आसमा उसकी तीसरी पत्नी थी।  निर्ममता से हुई हत्या की सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पहुंची जहां पुलिस ने घर की तलाशी ली। घटना बड़ी होने के कारण ADG डीके ठाकुर और DIG कलानिधि नैथानी भी घटनास्थल पर पहुंचे। शुरुआती जांच में हत्या का शक मोईन के भाई पर है। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है, इसके साथ ही इस मामले में एक झोलाछाप डॉक्टर भी पुलिस की रडार पर है।बताते चले कि मोईन किराए के मकान में रहता था। मोइन जिस घर मे रहता था उस घर की दीवारों पर प्लास्टर भी नहीं था। इसके साथ ही ये मकान 70 वर्ग गज में बना हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दरवाजे को तोड़ने के बाद मोइन का भाई घर के अंदर पहुंचा, इस दौरान मौके पर जमीन पर कपड़े और सामान बिखरे हुए थे। दरवाजे के सामने ही एक कमरा था, पास में छोटा सा किचन। कमरे में जमीन पर बेड के पास मोईन और उनकी पत्नी की लाश थी, जो चादर की गठरी में थी। उनके गले धारदार हथियार से रेत दिए गए थे। जमीन पर खून ही खून फैला हुआ था।  वही इस पूरे घटनाक्रम में एसएसपी विपिन टाडा ने बताया कि सभी लोगों के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं। लगता है कि किसी से कोई गहरी रंजिश हैं। मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। सबूत जुटाए गए हैं। जल्द ही हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल इस घटना से मेरठ उस घटना वाले इलाके में सनसनी का माहौल है । पुलिस ने वर्तमान में लॉ एंड ऑर्डर न बिगड़े इसके लिए घटना स्थल पर पुलिस तैनात की है साथ ही मामले की गंभीरता से जाँच पड़ताल में जुट गई है ।


अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

कानपुर विश्वविद्यालय में 2 दिवसीय AI कार्यशाला के समापन सत्र के दौरान प्रोफेसर की हार्ट अटैक से मौत ।

कानपुर : कानपुर विश्वविद्यालय में आज एक कार्यक्रम के दौरान अचानक उस वक़्त सन्नाटा पसर गया जब इंदिरा...

भगवान शंकर के इन तीन अवतारों में छिपा हुआ है गूढ़ रहस्य

शास्त्रों के अनुसार भगवान शिव ने भी विष्णु जी की तरह अनेक अवतार लिए। हम आपको यहां भगवान...

बंद कमरे की घटना एससी, एसटी एक्ट के तहत दर्ज नहीं हो सकती : सुप्रीम कोर्ट

NEW DELHI : सुप्रीम कोर्ट ने आज एक अहम् फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक ऐसा फैसला...

UNION BUDGET 2025 : केंद्रीय बजट में रेलवे को 2.55 लाख करोड़ रुपये हुए आवंटित, जानिए क्या-क्या हुए बड़े ऐलान ?

देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अपना 8 वां बजट पेश किया। इस दौरान वित्तमंत्री द्वारा केंद्रीय...
Enable Notifications OK No thanks