MI की इस सीजन लगातार तीसरी हार, RR जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर

Date:

- Advertisement -

आईपीएल के इस 17वें सीज़न में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है ऐसे में ये सीज़न हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियन की टीम के लिए काफी निराश करने वाला रहा है, बताते चले कि राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2024 के 14वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली है। RR की इस जीत ने प्वाइंट्स टेबल को पूरी तरह से पलट कर रख दिया है, ये सीजन MI के लिए काफ़ी खराब रहा, मुंबई इंडियंस को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा है, इस सीजन यह मुंबई की लगातार तीसरी हार है। दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स के लिए मुंबई के खिलाफ जीत इस सीजन की लगातार तीसरी जीत है। इस जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स को प्वाइंट्स टेबल में भी तगड़ा फायदा हुआ है, जबकि इससे 3 टीमों को नुकसान झेलने पड़े हैं। ऐसे में राजस्थान ने एक तीर से 3 शिकार कर दिया है। इस हार से मुंबई इंडियंस को तो झटका लगा ही है, इसके अलावा आरआर ने 2 अन्य टीमों को भी झटका दे दिया है। चलिए आपको बताते हैं राजस्थान की जीत के बाद कैसी दिखती है प्वाइंट्स टेबल।

मुंबई इंडियंस को अपने होम ग्राउंड पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शिकस्त खानी पड़ी है। मुंबई की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 125 रन ही लगा सकी। इस दौरान MI के 3 बल्लेबाज गोल्डन डक हुए हैं। इस आसान लक्ष्य को राजस्थान ने आसानी से हासिल कर लिया। राजस्थान की ओर से रियान पराग ने एक बार फिर से शानदार पारी खेली है। इस जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। इस मुकाबले से पहले राजस्थान तीसरे स्थान पर थी, लेकिन मुंबई को हराने के बाद राजस्थान ने इस सीजन की लगातार तीसरी जीत दर्ज कर ली और प्वाइंट्स टेबल में सबसे ऊपर बैठ चुकी है।

राजस्थान रॉयल्स के टॉप पर पहुंचने से जिन 2 टीमों को प्वाइंट्स टेबल में नुकसान हुआ है, उनमें कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स है। बता दें कि इस मुकाबले से पहले कोलकाता की टीम टॉप पर विराजमान थी, लेकिन अब वह दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। इसके अलावा चेन्नई की टीम दूसरे स्थान पर थी, जो कि अब तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, मुंबई को तो इससे नुकसान होना ही है। मुंबई पहले भी प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर थी और अभी भी आखिरी पायदान पर है। अगर मुंबई यह मुकाबला जीत जाती, तो वह रहती तो आखिरी पायदान पर ही, लेकिन नेट रन रेट में सुधार होने के साथ-साथ 2 महत्वपूर्ण प्वाइंट्स भी मिलते। संजू सैमसन की कप्तानी में आरआर कमाल का खेल दिखा रही है। अगर टीम का प्रदर्शन ऐसा ही रहता है, तो वह आईपीएल 2024 ट्रॉफी के लिए मजबूत दावेदारी पेश कर सकती है।

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

इंटरनेशनल पीस कॉन्फ्रेंस में कानपुर की साक्षी कुमारी को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से किया गया सम्मानित 

रिपोर्ट : अल्का राजपूत  कानपुर । हैदराबाद में आयोजित इंटरनेशनल पीस कॉन्फ्रेंस में कानपुर की मशहूर कॉस्मेटोलॉजिस्ट व फैशन...

गौरवांजली समिति ने धूमधाम से मनाया अपना 20वाँ विदूषी सम्मान समारोह, 300 से अधिक होनहारों को किया सम्मानित

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव KANPUR : उत्तरप्रदेश की मशहूर संस्कृतिक संस्था गौरवांजली द्वारा आज कानपुर के काकादेव स्थित BSS...

व्यापारी को टॉर्चर कर 50 हज़ार वसूलने पर कानपुर में दो दरोगा और पार्षद को हुई जेल

कानपुर : घाटमपुर में मोमबत्ती का कारखाना व्यापारी को टॉर्चर कर 50 हजार वसूलने वाले कस्बा चौकी इंचार्ज,...

रिटायर्ड आर्मीमैन से दिन दहाड़े लूट के आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर में किया ढेर ।

KANPUR : आपको बताते चले कि जाजमऊ थानाक्षेत्र में बीते सप्ताह एक्स आर्मीमैन से दिनदहाड़े चैन लूट की...
Enable Notifications OK No thanks