रिलीज़ के साथ ही ‘कल्कि 2898 AD’ ने तोड़े कई रिकॉर्ड, 50 करोड़ के आंकड़े से महज़ कुछ इंच दूर

Time to write @

- Advertisement -

मूवी मसाला : आखिरकार इंतज़ार की घड़ियाँ ख़त्म हो चुकी है ऐसे में दर्शकों को बीच प्रभास स्टारर फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरफास्ट स्पीड से दौड़ रही है. बताते चले की इस फिल्म ने हिंदी भाषा में भी दो दिनों में बॉक्स ऑफिस में धमाल मचाया है और फिल्म ने जबरदस्त कमाई की है। प्रभास, दीपिका पादुकोण निर्देशित और नाग अश्विन निर्देशित ‘कल्कि 2898 एडी’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर कई रिकॉर्ड तोड़े और दमदार कमाई की. दिलचस्प बात तो यह है कि फिल्म को हिंदी भाषा में भी दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और शानदार कमाई कर रही है. आइए यहां जानते हैं कि फिल्म ने दूसरे दिन हिंदी भाषा में कितना कलेक्शन किया है?



जानकारी के अनुसार फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ ने रिलीज के बाद से ही सिनेमाघरों में हंगामा मचा रही है. इस साइंस-फिक्शन फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. फिल्म को दूसरे दिन भी दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. हालांकि पहले दिन के मुकाबले फिल्म की कमाई में गिरावट आई, लेकिन फिर भी इसने 50 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया। इन सबके बीच फिल्म हिंदी भाषा में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने पहले दिन सभी भाषाओं में 95 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जिसमें से अकेले हिंदी में फिल्म ने 22.5 करोड़ रुपये कमाए। अब फिल्म की रिलीज के दूसरे दिन यानी शुक्रवार की कमाई के आंकड़े आ गए हैं। ‘कल्कि 2898 AD’ ने जहां दूसरे दिन सभी भाषाओं में 54 करोड़ की कमाई की, वहीं अकेले हिंदी भाषा में फिल्म ने 22.5 करोड़ का बिजनेस किया। इसके साथ ही सभी भाषाओं में ‘कल्कि 2898 AD’ का कुल कलेक्शन 149.3 करोड़ रुपये रहा, जबकि अकेले हिंदी में फिल्म की दो दिनों की कुल कमाई 45 करोड़ रुपये रही। उम्मीद है कि फिल्म रविवार को फिर से शानदार कमाई करेगी. कल्कि 2898 एडी 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकता है


 

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

पाकिस्तान को सबक सिखाओ, शहीदों का बदला लो: सूफी खानकाह एसोसिएशन

कानपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस...

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने एक बार फिर से पूरे विश्व को झकझोर कर रख दिया।

लेखक : अनामिका सिंह "अविरल' मानवता को शर्मसार करने वाले इस आतंकी हमले में,हमलावारों ने गहरी साज़िश के तहत...

नागापुर में श्रीरामचरितमानस पाठ और भजन संध्या का 29 व 30 अप्रैल को होगा भव्य आयोजन

नागापुर (उत्तर प्रदेश), 25 अप्रैल 2025: माँ गंगा के पावन तट पर बसे उत्तर प्रदेश के नागापुर में...

बंगाल हिंसा के विरोध में कानपुर में विहिप का प्रदर्शन, राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन

हिंसा पर जताई कड़ी नाराज़गी, कार्रवाई की मांग को लेकर राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन संगठन ने आरोप...
Enable Notifications OK No thanks