बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में उतरेगी जन सुराज, प्रशांत किशोर ने बनाया जीत का मास्टर प्लान ?

Date:

- Advertisement -

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी में चुनावी चाणक्य कहे जाने वाले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर 2 अक्टूबर की अपना राजनितिक दल लॉन्च करने वाले हैं. जिसकी राजनितिक गलियारों में ज़ोरशोर से चर्चा है. इससे पहले वह जन सुराज अभियान के जरिए बिहार के शहरों और गांवों का दौरा कर रहे हैं. इस बीच प्रशांत किशोर ने 2025 के चुनाव की बिसात बिछानी शुरू कर दी है. उन्होंने बिहार के लोगों को स्वार्थी बनकर वोट देने के लिए कहा है। बताते चलें प्रशांत किशोर ने हाल ही में एक जनसभा करते हुए बिहार के लोगों को एक मंत्र दिया है. उन्होंने कहा कि आप सब इतने सालों से नर्क की जिंदगी जी रहे हैं. रोज रोते हैं कि यहां पर नाली-गली और सड़क नहीं है. इसलिए, आप लोग जब अगली बार वोट देने जाएं तो जिसको मन हो वोट उसको ही दीजिए लेकिन वोट देते वक्त स्वार्थी बन जाइए.


उन्होंने कहा कि अगली बार आप वोट देने जाएं तो एक बार जीवन में मेरी दी हुई सलाह जरूर मानिए. आप जब भी वोट देने जाइए उस वक्त स्वार्थी बन जाइए. बता दें कि इस दौरान प्रशांत ने जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की जातिवादी राजनीति को खारिज करने की अपील की.

प्रशांत जनसभा को संबोधित करते हुए आगे कहते हैं कि आप सभी लोग कहते हैं भैया यहां पर सड़क, खाने को अनाज और बच्चों को पढ़ाने की व्यवस्था नहीं है. लेकिन फिर जब आप वोट देने के लिए जाते हैं तो वही चोर बदमाश भ्रष्ट नेता को जाति के नाम पर वोट दे आते हैं.


 

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

भारतीय ज्ञान परंपरा के साथ प्रतिमान केंद्र अवलोकन 

कानपुर नगर-शनिवार को शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास एंव यू सी मेमोरियल पब्लिक स्कूल गणेश नगर के के संयुक्त...

कानपुर कमिश्नरेट में खुला पहला ‘ई मालखाना’ अब बारकोड स्कैन होते ही मालखाने की सारी जानकारी होगी सामने ।

कानपुर कमिश्नरेट में ई मालखाने की शुरुआत की गई, कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने ई मालखाने का...

कानपुर में 40 फीट से रेलवे ट्रैक पर गिरा ट्रक, ड्राइवर की मौके पर दर्दनाक मौत, लाश सीट में धंसी, झांसी रेलवे लाइन ठप,...

कानपुर में गुरुवार देर शाम एक ट्रक गुजैनी पुल की रेलिंग तोड़ते हुए रेलवे ट्रैक पर गिर गया।...

कानपुर डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा बेल्ट प्रमोशन समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजित

Sports Desk : कानपुर के श्याम नगर स्थित टाइगर क्लब के सहयोग से मधुबन पार्क में कानपुर डिस्ट्रिक्ट...
Enable Notifications OK No thanks