IPL 2024 : CSK VS RCB / बैंगलोर की टीम को एकबार फिर से अपनी बैडलक का साथ लेकर मुकाबला हार में परिवर्तित होता देखना पड़ा, IPL के पहले मुकाबले को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने बड़ी आसानी के साथ पहली जीत अपने नाम कर लिया। उन्होंने इस मैच को 6 विकेट से अपने नाम किया है। इस जीत के साथ ही सीएसके ने सीजन का शानदार शुरुआत कर लिया है। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम नए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के साथ मैदान पर उतरी थी, जिसके बाद ये सफर जीत से शुरू हुआ !
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। इस मुकाबले को चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। सीएसके की जीत के साथ ही आरसीबी के लिए उनका इंतजार जारी है। आपको बता दें कि साल 2008 के बाद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कभी भी चेन्नई सुपर किंग्स को चेन्नई में नहीं हराया है। इस मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 173 रन बनाए थे। वहीं सीएसके ने 18.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 176 रन बना इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया।