NEW DELHI : देशभर में जहाँ सोमवार को चौथे चरण के मतदान की तैयारियाँ लगभग पूरी हो गयी है वही इसी बीच हिन्दुस्तान के पीएम नरेंद्र मोदी की चुनावी ललकार अब पाँचवे चरण की ओर बढ़ गयी है जहाँ पीएम मोदी ने रविवार को पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए टीएमसी, कांग्रेस और लेफ्ट पर जमकर हमला बोला, ममता सरकार पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हिंदुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बना दिया है, उन्होंने कहा कि टीएमसी के नेता कहते हैं कि हिंदुओं को ये नदी में बहा देंगे, आगे ममता सरकार पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि टीएमसी के राज में पश्चिम बंगाल में बम बनाने की होम इंडस्ट्री चल रही है। उन्होंने कहा कि टीएमसी के सरक्षण में घुसपैठिये फल फूल रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल में अपनी आस्था का पालन करना भी गुनाह हो गया है। बंगाल में टीएमसी सरकार राम का नाम नहीं लेने देती। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बंगाल में टीएमसी सरकार रामनवमी नहीं मनाने देती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और लेफ्ट के लोगों ने भी राम मंदिर के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।
टीएमसी-कांग्रेस के इंडी अलांयस ने तुष्टिकरण तथा वोटबैंक की राजनीति के आगे घुटने टेक दिए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस बार यहां की तस्वीर बता रही है कि बंगाल में इस बार अलग माहौल है। उन्होंने कहा कि कुछ अलग होने जा रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लोग बोलते हैं कि मोदी के खिलाफ वोट जिहाद करो। यह लोग कह रहे हैं कि पूरा का पूरा आरक्षण मुस्लिमों को दे दिया जाए।