रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव
KANPUR : उत्तरप्रदेश की मशहूर संस्कृतिक संस्था गौरवांजली द्वारा आज कानपुर के काकादेव स्थित BSS एजुकेशन सेंटर में 20वाँ विदुषी सम्मान समारोह कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि सांसद रमेश अवस्थी द्वारा दीप प्रज्वलित कर के किया गया । इस दौरान संस्था के अध्यक्ष डॉ अवध दुबे, सचिव गौरव निगम, डॉ नंदनी रस्तोगी, डॉ लता कादंबरी, सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर डॉ नीतिशा मल्होत्रा, नेहा निगम, डीजे अभिषेक तिवारी ने दीप प्रज्वलन में हिस्सा लिया । इस दौरान कार्यक्रम में कानपुर के करीब 100 से अधिक स्कूलों के 300 छात्रों के साथ करीब 75 से अधिक अध्यापकों अध्यापिकाओं का सम्मान किया गया । इस दौरान कई स्कूलों के छात्र छात्राओं ने नृत्य व गायन से अपनी प्रतिभा का मंचन कर सभी का मन मोह लिया ।
कार्यक्रम में सांसद रमेश अवस्थी द्वारा शहर के अनेको प्रतिष्ठित स्कूलों के होनहारों के साथ साथ प्रदेश के कई टीचर्स को उनके उत्कृष्ट शिक्षा अध्यन और सेवा के लिए सम्मानित किया गया ।
इस दौरान प्रमुखता से परितोष इंटरनेशनल स्कूल, साउथ सिटी पब्लिक स्कूल, कानपुर विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, प्रभात पब्लिक स्कूल, साईं एप्पलवुड पब्लिक स्कूल, कन्या कुंज पब्लिक स्कूल, दून इंटरनेशनल, एएनयू गर्ल्स इंटर कॉलेज व यू.सी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया था । इस दौरान इन प्रतिष्ठित विद्यालयों के लगभग 300 से अधिक होनहारों के साथ अध्यापकों को सर्टिफिकेट के साथ मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया ।
इस मौके पर बी.एस.एस. एजुकेशन सेंटर की डायरेक्टर श्रीमती महिमा बाजपेई, रिमझिम शुक्ला, डॉ. अवध दुबे , आई.एम. रोहतगी, डॉ. रचना अवस्थी, तिरंगा समूह के नरेंद्र शर्मा, डॉ. उमेश पालीवाल, जेट निटवियर से बलराम नरूला, BSS के संस्थापक सुरेश चंद्र वाजपेई, अभिषेक तिवारी एडवोकेट एंड फाउंडर गौरव निगम, आशीष वाजपेई, अनुराग श्रीवास्तव अन्ना, नैना सिंह चौहान, आकांक्षा गुप्ता, मंजू आनंद, सौम्या श्रीवास्तव, नेहा निगम, शुभी श्रीवास्तव, हिमेश निगम आदि लोग उपस्थित । कार्यक्रम का संचालन शहर के जाने माने एंकर प्रतीक त्रिवेदी के द्वारा किया गया ।