
Delhi Election Result Live Update: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के वोटो की गिनती में सभी 70 विधानसभा की सीटों के रुझान लगभग सामने आ गए हैं। इस दौरान रुझानों के मुताबिक सत्ताधारी पार्टी आप 22 सीटों पर आगे चल रही है, वही दिल्ली की राजनीति में बड़ा उलटफेर करने जा रही बीजेपी को बड़ी बढ़त मिली है अब तक आये रुझानों में भाजपा को 48 सीटों के साथ क्लियर बहुमत मिल चुका है. वही आप का चुनावी गणित बिगड़ने वाली कांग्रेस को एक भी विधानसभा सीट पर बढ़त नहीं मिली है।
Delhi Election Result के दौरान जो चर्चित चेहरे जो चुनाव हारे वो इस प्रकार है
अरविंद केजरीवाल (आप)
मनीष सिसोदिया (आप)
अलका लांबा (कांग्रेस)
संदीप दीक्षित (कांग्रेस)
रमेश बिधूड़ी (भाजपा)
सत्येंद्र जैन (आप)
दुष्यंत गौतम (भाजपा)
अवध ओझा (आप)
सोमनाथ भारती (आप)
सौरभ भारद्वाज (आप)
Delhi Election Result के दौरान जो चर्चित चेहरे चुनाव जीते इस प्रकार है
प्रवेश वर्मा (भाजपा)
आतिशी (आप)
विजेंद्र गुप्ता (भाजपा)
कैलाश गहलोत (भाजपा)
सतीश उपाध्याय (भाजपा)
अमानतुल्लाह खान (आप)
कपिल मिश्रा )भाजपा)
गोपाल राय (आप)
भाजपा की जीत पर क्या बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी : भाजपा की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है। उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा कि जनशक्ति सर्वोपरि। विकास जीता, सुशासन जीता। दिल्ली के अपने भाई-बहनों को भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन। आपने जो आशीर्वाद और स्नेह दिया है। उसके लिए आप सभी का हृदय से आभार
