IIT के साथ मिलकर CSJMU कानपुर में ‘नवाचारी AI समाधान’ विषय पर आयोजित करेगा दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेस ।

Time to write @

कानपुर : छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के सेंटर फॉर अकादमिक भवन में कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता की रूपरेखा आईआईटी कानपुर से कोटक स्कूल ऑफ़ सस्टेनेबिलिटी के डीन प्रोफेसर सच्चिदा नन्द त्रिपाठी ने प्रस्तुत की । इस दौरान उन्होंने बताया कि आगामी 3 व 4 फरवरी को सतत शहरी विकास के लिए “नवाचारी एआई समाधान” विषय एक नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर और आईआईटी कानपुर में होगा।

प्रेसवार्ता में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने बताया कि यह कॉन्फ्रेंस एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (AIU) के तत्वाधान में आयोजित होगी। इस सम्मेलन में देश भर के विश्वविद्यालयों के कुलपति, शिक्षाविद्, नीति निर्माता और कई दिग्गज शामिल होगें। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन सत्र 3 फरवरी को आईआईटी कानपुर में होगा और समापन सत्र 4 फरवरी को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में आयोजित होगा।

कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने कहा कि आज का समय एआई व डिजीटलाइजेशन का है विश्व के कई देश इस पर काम कर रहे। हम इस आधुनिकता के दौर में एआई के माध्यम से अपनी कई समस्याओं का उचित समाधान पा सकते हैं। उन्होंने कहा कि शहरीकरण एक तेजी से बढ़ती हुई चुनौती है, जो हमारे शहरों की संरचना, परिवहन प्रणाली, और नागरिकों की जीवनशैली को प्रभावित करती है। इस चुनौती का सामना करने के लिए हमें नवाचारी समाधानों की आवश्यकता है जो हमारे शहरों को स्मार्ट, सुरक्षित, बना सकें। उन्होंने बताया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस में हम जल प्रबंधन, यातायात प्रबंधन, ऊर्जा मांग पूर्वानुमान, वायु गुणवत्ता प्रबंधन, शहरी गतिशीलता समाधान, बाढ़ पूर्वानुमान और प्रबंधन, शहरी शासन जैसे गंभीर विषयों पर विभिन्न विशेषज्ञों के साथ मिलकर चर्चा करेंगे। यह कॉन्फ्रेंस उद्योग और अकादमिक जगत के बीच संबंधों को मजबूत करने में मदद करेगी।

प्रेस वार्ता में प्रतिकुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी, कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव , विश्वविद्यालय के इनोवेशन फाउंडेशन की डीन व डायरेक्टर डॉ शिल्पा देशपांडे कायस्था, डॉ हर्षित, विश्वविद्यालय के स्टार्टअप फ्लोटा के फाउंडर भुवन भाटिया मौजूद रहे।

नेशनल कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य

इस राष्ट्रीय सम्मलेन का उद्देश्य सस्टेनेबल सिटीज़ के लिए नवीन एआई समाधान पर अकादमिक, सरकारी और उद्योग जगत के विचारक नीति निर्माताओं, शोधकर्ताओं और उद्यमियों को एक साथ लाना है, ताकि शहरी चुनौतियों का समाधान करने में एआई की परिवर्तनकारी क्षमता को एक्सप्लोर किया जा सके।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुख्य वक्ता

1. नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रेडिटेशन (एनबीए) के चेयरमैन डॉ अनिल सहस्रबुद्धे !

2. ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) के चेयरमैन प्रो. टीजी सीताराम

3.आईआईटी रुड़की से प्रो. के.के. पंत

4.नीति आयोग भारत सरकार की प्रोग्राम डायरेक्टर सुश्री एना रॉय

5. ग्रीनमैन ब्लैक के फाउंडर कोरी ग्लिकमैन
6.
6.कोटक महिंद्रा बैंक के सस्टेनिबिलिटी एंड प्रोजेक्ट्स हेड चेतन सावला

7.नीति आयोग से डॉ. अंशु भारद्वाज
8.जल पुरुष नाम से विख्यात कोटक महिंद्रा बैंक के राजेंद्र सिंह

-कई कार्यक्रमों का होगा आयोजन
यह नेशनल कॉन्फ्रेंस इंटरैक्टिव होगी जिसमें कई पैनल डिस्कशन, विषयगत कार्यशालाएं, स्टार्टअप पिचिंग सेशन जैसे कार्यक्रम होगें । इस कॉन्फ्रेंस में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ एकत्रित होकर नवाचारी विचारों पर चर्चा करेंगे और स्टार्टअप्स को अपने व्यवसायिक विचारों को प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा।


अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

शिंदे ने कहा महाराष्ट्र सरकार में ऑल इज वेल, NDA में नहीं है कोई मनमुटाव

NEW DELHI : दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर नाराज चल रहे एकनाथ शिंदे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।...

भारत ने इंग्लैंड को हराकर 4-1 से टी-20 सीरीज जीती, वरुण चक्रवर्ती ने झटके 14 विकेट, अभिषेक शर्मा की सेेेंचुरी

INDvsENGt20 : भारत ने एक बार फिर से टी20 क्रिकेट में अपनी बादशाहत क़ायम कर के एक बार...
Enable Notifications OK No thanks