
IND vs PAK CRICKET MATCH : भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के महामुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में विराट कोहली ने भारत को अंतिम गेंद पर चौका मार कर जीत दिलाई इसी के साथ पाकिस्तान के खिलाफ़ अपना एक और नाबाद शतक भी लगाया । चैंपियन ट्रॉफी के टूर्नामेंट में भारत की यह लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले मैच में भारत ने बांग्लादेश को हराया था। इस जीत के साथ ही भारत ने लगभग सेमीफ़ाइनल में पहुंचने की अपनी राह स्पस्ट कर ली है साथ ही साथ पाकिस्तान इस टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो चुका है । इस मैच में भारतीय टीम ने 45 गेंद शेष रहते ही 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है साथ ही साथ इस मुकाबले में विराट कोहली के नाम कई रिकॉर्ड भी दर्ज हो गए है । बताते चले कि पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 242 रन का टारगेट दिया था, जिसे भारत ने 45 गेंदें शेष रहते चार विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाक टीम 49.4 ओवर में 241 रन ही बना सकी। जवाब में भारत ने 42.3 ओवर में चार विकेट के नुकसान 244 रन बनाए।
टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने नाबाद 100, श्रेयस अय्यर ने 56 और शुभमन गिल ने 46 रन बनाए। कुलदीप यादव को 3 और हार्दिक पंड्या ने भी 2 विकेट झटके। पाकिस्तान के लिए सऊद शकील ने 62 और मोहम्मद रिजवान ने 46 रन बनाए। शाहीन शाह अफरीदी को 2 सफलताएं हासिल की। अबरार अहमद और खुशदिल शाह को 1-1 विकेट मिला।
विराट के नाम बने ये रिकॉर्ड : विराट वनडे में सबसे ज्यादा 158 कैच पकड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली पारी में 15वां रन बनाते ही वनडे में सबसे तेज 14 हजार रन का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। साथ ही कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट के तीसरे टॉप स्कोरर भी बन गए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया है। जिनके नाम 27,483 रन हैं। विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में 51वीं सेंचुरी लगाई है। वनडे मैचों में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने के मामले में विराट पहले ही सबसे आगे हैं। उनकी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में यह 82वीं सेंचुरी है। विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 111 गेंद में नाबाद 100 रन बनाए।
कोहली ने 111 गेंदों में 100 रन की नाबाद पारी खेली। वे ओपनर रोहित शर्मा के आउट होने के बाद मैदान में उतरे और भारतीय पारी को अंत तक बांधे रखा। विराट ने अबरार अहमद के ओवर्स को संयम से निकाला, फिर तेजी से रन बनाए। कोहली ने अपने 100 रन की पारी में 7 बाउंड्री लगाईं। कुलदीप ने डेथ ओवर्स में पाक बल्लेबाजों को रन बनाने से रोका। कुलदीप ने 3 विकेट झटके। उन्होंने डेथ ओवर्स में सलमान आगा, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह को पेवेलियन भेजा। इससे पाकिस्तान की टीम डेथ ओवर्स में ज्यादा रन नहीं बना सकी।
पाकिस्तान की हार की 2 वजह : पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद मैदान में उतरी पाकिस्तान की टीम पावरप्ले में 2 विकेट गंवाने के बाद मिडिल ओवर्स में बेहद धीमे बैटिंग करती नज़र आई । इस दौरान पाकिस्तान टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने 144 गेंद पर 104 रन की पार्टनरशिप की । इससे पहले टीम 11 से 40 ओवर के बीच 180 गेंद पर 131 रन ही बना सकी। वहीं पाकिस्तान की हार का बड़ा कारण ये भी रहा कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ़ अपनी प्लेइंग-11 में एक ही फुल टाइम स्पिनर अबरार अहमद को मौका दिया। जिन्होंने 10 ओवर में महज 28 रन देकर 1 विकेट लिया। लेक़िन भारतीय बल्लेबाजी क्रम के आगे बाकी स्पिनर्स उनका साथ नहीं दे सके। वहीं पाकिस्तान की हार का एक और भी कारण कह सकते हैं कि उन्होंने टीम स्क्वॉड में लेग स्पिन ऑलराउंडर शादाब खान को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया।
