14 करोड़ न देने पर अभिनेता “राजपाल यादव” को हो सकती हैं जेल ?

Date:

- Advertisement -

BOLLYWOOD NEWS : बॉलीवुड के जाने माने फ़िल्म अभिनेता राजपाल यादव की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। इस दौरान दिल्ली की कड़कड़डूमा अदालत ने 29 मई को आदेश दिया था कि अभिनेता राजपाल यादव को 29 जून तक लगभग 14 करोड़ रुपये जमा करने होंगे। अगर राजपाल इस आदेश का पालन नहीं करते हैं, तो उन्हें जेल जाना पड़ सकता है। बताते चले की मशहूर मुरली प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर, उद्योगपति माधौगोपाल अग्रवाल ने बताया कि 2010 में राजपाल यादव ने फिल्म “अता पता लापता” बनाने के लिए उनसे पांच करोड़ रुपये ब्याज पर लिए थे। ब्याज समेत यह रकम 10 करोड़ तक पहुंच गई। कई बार कहने के बाद, राजपाल ने पांच करोड़ रुपये का चेक दिया, जो बैंक में बाउंस हो गया। इसके बाद कंपनी ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया।



इस मामले में पहले भी राजपाल यादव को जेल जाना पड़ा था। अब, दिल्ली की कड़कड़डूमा अदालत ने 29 मई को सुनवाई के बाद आदेश दिया है कि राजपाल यादव को 30 दिनों के अंदर लगभग 14 करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा। अगर ऐसा नहीं होता है, तो उन्हें तीन महीने के लिए जेल भेजा जाएगा। माधौगोपाल के मुताबिक, अदालत ने कहा है कि राजपाल सीधे रकम दे सकते हैं या कोर्ट में डिमांड ड्राफ्ट जमा कर सकते हैं। वही अभिनेता राजपाल यादव ने इस मामले में कुछ बोलने से इंकार कर दिया उन्होंने कहा की अभी वो इस मामले में बात नहीं करेंगे सही समय आने पर जवाब देंगे।


 

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

इंटरनेशनल पीस कॉन्फ्रेंस में कानपुर की साक्षी कुमारी को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से किया गया सम्मानित 

रिपोर्ट : अल्का राजपूत  कानपुर । हैदराबाद में आयोजित इंटरनेशनल पीस कॉन्फ्रेंस में कानपुर की मशहूर कॉस्मेटोलॉजिस्ट व फैशन...

गौरवांजली समिति ने धूमधाम से मनाया अपना 20वाँ विदूषी सम्मान समारोह, 300 से अधिक होनहारों को किया सम्मानित

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव KANPUR : उत्तरप्रदेश की मशहूर संस्कृतिक संस्था गौरवांजली द्वारा आज कानपुर के काकादेव स्थित BSS...

व्यापारी को टॉर्चर कर 50 हज़ार वसूलने पर कानपुर में दो दरोगा और पार्षद को हुई जेल

कानपुर : घाटमपुर में मोमबत्ती का कारखाना व्यापारी को टॉर्चर कर 50 हजार वसूलने वाले कस्बा चौकी इंचार्ज,...

रिटायर्ड आर्मीमैन से दिन दहाड़े लूट के आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर में किया ढेर ।

KANPUR : आपको बताते चले कि जाजमऊ थानाक्षेत्र में बीते सप्ताह एक्स आर्मीमैन से दिनदहाड़े चैन लूट की...
Enable Notifications OK No thanks