नागापुर में श्रीरामचरितमानस पाठ और भजन संध्या का 29 व 30 अप्रैल को होगा भव्य आयोजन

Time to write @

- Advertisement -

नागापुर (उत्तर प्रदेश), 25 अप्रैल 2025: माँ गंगा के पावन तट पर बसे उत्तर प्रदेश के नागापुर में आगामी 29 और 30 अप्रैल 2025 को भगवान परशुराम मंदिर में एक भव्य दो दिवसीय धार्मिक आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन भक्ति, श्रद्धा और भारतीय संस्कृति की अनुपम मिसाल बनेगा। चार वर्ष पूर्व इसी मंदिर में एक दिव्य संकल्प लिया गया था, जो अब साकार रूप ले रहा है। यह आयोजन न केवल धार्मिक उत्साह को बढ़ाएगा, बल्कि श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा और पुण्य लाभ का अवसर भी प्रदान करेगा।


इस दो दिवसीय आयोजन का मुख्य आकर्षण होगा श्रीरामचरितमानस का पाठ, जो चित्रकूट के प्रतिष्ठित आचार्य अनिल जी और उनकी मंडली द्वारा हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा के समक्ष संपन्न होगा। यह पाठ श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक अनुभूति और पुण्य का अनमोल अवसर लेकर आएगा। प्रत्येक श्लोक भक्तों के हृदय में भक्ति की गंगा प्रवाहित करेगा। 30 अप्रैल को आयोजन का समापन भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक के साथ होगा, जो रामराज्य की पवित्र अनुभूति कराएगा।


आयोजन का दूसरा प्रमुख आकर्षण होगा भजन संध्या और संकीर्तन। अक्षय तृतीया की पावन संध्या पर इंडियन आइडल विजेता ध्रुव शर्मा और सुप्रसिद्ध गायिका सुवर्णा श्री की मधुर प्रस्तुतियाँ भक्तिमय वातावरण को और भी रसमय बनाएँगी। इनकी भक्ति भजनों की स्वर लहरियाँ श्रद्धालुओं को भगवान के चरणों में लीन कर देंगी। आयोजन के समापन पर सभी श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण की व्यवस्था भी की गई है, जो इस धार्मिक उत्सव को और भी विशेष बनाएगा।


इस भव्य आयोजन के मुख्य आयोजक हैं उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री अनंत कुमार मिश्रा ‘अंटू’  जिनके नेतृत्व में यह कार्यक्रम धर्म, संस्कृति और भारतीय सभ्यता के मूल्यों को संजोए हुए है, नागापुर का भगवान परशुराम मंदिर, जो गंगा तट पर अपनी आध्यात्मिक शांति और पवित्रता के लिए जाना जाता है, इस आयोजन के लिए एक आदर्श स्थल है।



स्थान: भगवान परशुराम मंदिर, नागापुर
तिथि: 29 और 30 अप्रैल 2025


 

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

पाकिस्तान को सबक सिखाओ, शहीदों का बदला लो: सूफी खानकाह एसोसिएशन

कानपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस...

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने एक बार फिर से पूरे विश्व को झकझोर कर रख दिया।

लेखक : अनामिका सिंह "अविरल' मानवता को शर्मसार करने वाले इस आतंकी हमले में,हमलावारों ने गहरी साज़िश के तहत...

बंगाल हिंसा के विरोध में कानपुर में विहिप का प्रदर्शन, राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन

हिंसा पर जताई कड़ी नाराज़गी, कार्रवाई की मांग को लेकर राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन संगठन ने आरोप...

वन्य जीवों के लिए अनमोल उपहार: सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड ने कानपुर प्राणि उद्यान को सौंपा टाटा सूमो सीएनजी वाहन

Kanpur Zoological Park News : कानपुर प्राणि उद्यान, कानपुर में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें...
Enable Notifications OK No thanks