मेरठ में दर्दनाक हादसा ,एक ही परिवार के पांच लोगों की निर्ममता से हत्या, जानकर कांप जाएगी आपकी रूह ?????

Time to write @

- Advertisement -

मेरठ : मेरठ में दिल दहलाने वाला एक मामला सामने आया है । इस घटना ने मेरठ में खौफ का माहौल बना दिया है । दर्दनाक घटना में मेरठ के एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्ममता से हत्या कर दी गई है । इस दौरान घर के अंदर पति-पत्नी के शव चादर में लिपटे मिले, जबकि उनकी तीन बेटियों को बेरहमी से मारकर उन्हें बोरी में भरा गया, फिर बेड के बॉक्स में छिपा दिया गया। सभी के सिर पर गहरी चोट के जख्म हैं। गले पर भी धारदार हथियार के निशान मिले है  जानकारी के मुताबिक घर के गेट पर बाहर से ताला लगा था। इस दौरान रिश्तेदार और भाई सुबह से फोन कर रहे थे, लेकिन कॉल नहीं उठ रही थी, इसके साथ ही पड़ोसियों ने भी एक दिन से परिवार को देखा नहीं था, जिसके बाद हाल खबर लेने पहुँचे तो इस दर्दनाक मंज़र को देखकर सबकी नज़रों में खौफ का मंजर था , यह पूरा मामला लिसाड़ी गेट इलाके के सोहेल गार्डन का है। घटना में मरने वालों में पति मोईन, पत्नी आसमा और 3 बेटियां- अफ़्सा (8), अजीजा (4) अदीबा (1) शामिल हैं। मोइन मिस्त्री का काम करता था। आसमा उसकी तीसरी पत्नी थी।  निर्ममता से हुई हत्या की सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पहुंची जहां पुलिस ने घर की तलाशी ली। घटना बड़ी होने के कारण ADG डीके ठाकुर और DIG कलानिधि नैथानी भी घटनास्थल पर पहुंचे। शुरुआती जांच में हत्या का शक मोईन के भाई पर है। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है, इसके साथ ही इस मामले में एक झोलाछाप डॉक्टर भी पुलिस की रडार पर है।बताते चले कि मोईन किराए के मकान में रहता था। मोइन जिस घर मे रहता था उस घर की दीवारों पर प्लास्टर भी नहीं था। इसके साथ ही ये मकान 70 वर्ग गज में बना हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दरवाजे को तोड़ने के बाद मोइन का भाई घर के अंदर पहुंचा, इस दौरान मौके पर जमीन पर कपड़े और सामान बिखरे हुए थे। दरवाजे के सामने ही एक कमरा था, पास में छोटा सा किचन। कमरे में जमीन पर बेड के पास मोईन और उनकी पत्नी की लाश थी, जो चादर की गठरी में थी। उनके गले धारदार हथियार से रेत दिए गए थे। जमीन पर खून ही खून फैला हुआ था।  वही इस पूरे घटनाक्रम में एसएसपी विपिन टाडा ने बताया कि सभी लोगों के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं। लगता है कि किसी से कोई गहरी रंजिश हैं। मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। सबूत जुटाए गए हैं। जल्द ही हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल इस घटना से मेरठ उस घटना वाले इलाके में सनसनी का माहौल है । पुलिस ने वर्तमान में लॉ एंड ऑर्डर न बिगड़े इसके लिए घटना स्थल पर पुलिस तैनात की है साथ ही मामले की गंभीरता से जाँच पड़ताल में जुट गई है ।


अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

युवा सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता शुभम अवस्थी को मिला प्रतिष्ठित ‘भारत के टॉप 40 अंडर 40 वकील’ सम्मान

@रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव कानपुर नई दिल्ली: देश की कानूनी दुनिया में एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए, सुप्रीम...

कानपुर मेट्रो ने रचा इतिहास : ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में देशभर में हांसिल किया पहले स्थान के साथ मेरिट, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित...

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव - कानपुर कानपुर : ऊर्जा दक्षता और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कानपुर मेट्रो ने...

12 हजार करोड़ के निवेश से बदलेगी औद्योगिक नगरी की तस्वीर, हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार, होटल ताज जैसे ब्रांड बनेंगे हिस्सा।

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव - कानपुर कानपुर, जो लंबे समय से उत्तर प्रदेश की औद्योगिक राजधानी के रूप में...

कानपुर में विश्व मधुमेह दिवस पर भव्य वॉकाथॉन: 60 से अधिक चिकित्सकों ने लिया हिस्सा, थीम “मधुमेह और कल्याण” पर जोर

@Report Amit Gupta Kanpur कानपुर : विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) कानपुर शाखा और...
Enable Notifications OK No thanks