अमेरिकी स्कूल के छात्र चीन में आदान-प्रदान के लिए हुए रवाना

Date:

- Advertisement -

अमेरिका में वाशिंगटन राज्य के मिडिल स्कूल के छात्रों का एक एक्सचेंज समूह 16 मार्च को चीन की 11 दिवसीय यात्रा के लिए सैन फ्रांसिस्को से रवाना हुआ। इस एक्सचेंज प्रोग्राम का आयोजन “अमेरिका-चीन युवा छात्र विनिमय संघ” ने किया है।

नवंबर 2023 में, सैन फ्रांसिस्को में आयोजित अमेरिकी मैत्री समूहों के संयुक्त स्वागत भोज में, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अपने भाषण में घोषणा की कि चीन अगले पांच वर्षों में 50 हजार अमेरिकी किशोरों को आदान-प्रदान और अध्ययन के लिए चीन आने के लिए आमंत्रित करने को तैयार है।

अमेरिका-चीन युवा छात्र विनिमय संघ के सह-अध्यक्ष चो शूछी के अनुसार, एक्सचेंज समूह में 24 छात्र वाशिंगटन के टैकोमा में लिंकन मिडिल स्कूल और स्टिलकुम मिडिल स्कूल से हैं। अमेरिकी मिडिल स्कूल के छात्र चीनी किशोरों के साथ गहन आदान-प्रदान करने के लिए पेइचिंग, क्वांगचो, शनचन, हुपेई में वुतांग पर्वत और अन्य स्थानों के साथ-साथ कई कॉलेजों और विश्वविद्यालयों का दौरा करेंगे।

सैन फ्रांसिस्को में चीनी महावाणिज्य दूतावास के कार्यवाहक महावाणिज्य दूत सोंग क्वोश्युआन ने हवाई अड्डे पर विदाई समारोह में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अमेरिकी किशोर चीन पहुंचने के बाद खुले दिमाग से विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेंगे, चीनी संस्कृति का प्रत्यक्ष अनुभव करेंगे, चीनी मित्र बनाएंगे और एक सच्चे, त्रि-आयामी और व्यापक चीन को महसूस करेंगे।

छात्रों के साथ चीन दौरे पर आए स्टिलकुम शहर के मेयर रिचर्ड मुरी ने कहा कि दोनों देशों के लोगों को पारस्परिक आदान-प्रदान के माध्यम से आपसी समझ को गहरा करना चाहिए। उन्होंने छात्रों को चीन को प्रत्यक्ष रूप से अनुभव करने और समझने के इस दुर्लभ अवसर का पूरा उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

इंटरनेशनल पीस कॉन्फ्रेंस में कानपुर की साक्षी कुमारी को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से किया गया सम्मानित 

रिपोर्ट : अल्का राजपूत  कानपुर । हैदराबाद में आयोजित इंटरनेशनल पीस कॉन्फ्रेंस में कानपुर की मशहूर कॉस्मेटोलॉजिस्ट व फैशन...

गौरवांजली समिति ने धूमधाम से मनाया अपना 20वाँ विदूषी सम्मान समारोह, 300 से अधिक होनहारों को किया सम्मानित

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव KANPUR : उत्तरप्रदेश की मशहूर संस्कृतिक संस्था गौरवांजली द्वारा आज कानपुर के काकादेव स्थित BSS...

व्यापारी को टॉर्चर कर 50 हज़ार वसूलने पर कानपुर में दो दरोगा और पार्षद को हुई जेल

कानपुर : घाटमपुर में मोमबत्ती का कारखाना व्यापारी को टॉर्चर कर 50 हजार वसूलने वाले कस्बा चौकी इंचार्ज,...

रिटायर्ड आर्मीमैन से दिन दहाड़े लूट के आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर में किया ढेर ।

KANPUR : आपको बताते चले कि जाजमऊ थानाक्षेत्र में बीते सप्ताह एक्स आर्मीमैन से दिनदहाड़े चैन लूट की...
Enable Notifications OK No thanks