लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान यानी की लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व को देखते हुए सभी दल वादों और इरादों की तस्वीर जनता के सामने पेश कर रहें हैं ऐसे में आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मशहूर न्यूज़ मैग्जीन “न्यूजवीक” को साक्षत्कार दिया जिसमे प्रधानमंत्री द्वारा कहा गया कि हमारे पास अपने वादों को पूरा करने का बेहद शानदार ट्रैक रिकॉर्ड है. यह काफी बड़ी बात है. पहले जनता ऐसे वादे सुनने की आदी थे जो कभी पूरे ही नहीं होते थे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विश्व के लोकतांत्रिक देशों पर नजर डालें तो देखने को मिलता है कि अधिकतर सरकारें अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान जनता का समर्थन खोने लगती हैं. लेकिन हमारी सरकार के साथ ऐसा नहीं है, पीएम मोदी ने इंटरव्यू में आगे कहा कि हमारी सरकार ने ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मूलमंत्र साथ काम किया है. देश की जनता ने देखा है कि भारत कैसे 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से आगे बढ़कर 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया. अब देशवासी चाहते हैं कि भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाए
इसके साथ ही पीएम मोदी ने इंटरव्यू में लोकतंत्र और संविधान पर किए गए सवालों का भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि भारत सिर्फ इसलिए लोकतंत्र नहीं है क्योंकि हमारा संविधान ऐसा कहता है. बल्कि हम इसलिए लोकतंत्र हैं क्योंकि यह हमारे जीन में है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारा देश लोकतंत्र की जननी है. दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में 2019 के आम चुनावों में 600 मिलियन से ज्यादा लोगों ने मतदान किया था. वहीं, इस बार होने वाले चुनावों में 970 मिलियन से ज्यादा लोग वोट डालेंगे. मतदाताओं की लगातार बढ़ रही हिस्सेदारी भारतीय लोकतंत्र के प्रति लोगों की आस्था को दिखाती है