सहारनपुर PM मोदी की हुंकार, कांग्रेस हो चुकी है समाप्त

Time to write @

लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को सहारनपुर की धरती से हुंकार भरेंगे। पीएम मोदी की रैली राधा स्वामी सत्संग मैदान में होगी। रैली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी मंच पर मौजूद रहेंगे। रैली इसलिए भी खास है कि रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी भी लंबे समय बाद प्रधानमंत्री के साथ मंच पर दिखाई देंगे। इसके अलावा एनडीए के सहयोगी दलों के नेता भी रैली में हिस्सा लेंगे। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आजादी की लड़ाई लड़ने वाली कांग्रेस दशकों पहले ही समाप्त हो चुकी है। अब कांग्रेस जो बची है, उसके पास न देश हित है और ना ही राष्ट्रनिर्माण का विजन। कल कांग्रेस ने जिस तरह का घोषणा पत्र जारी किया है, उससे हो गया है कि कांग्रेस, आज के भारत की आशओं-आकांक्षाओं से पूरी तरह फिट है। कांग्रेस के घोषणा पत्र में वही सोच झलकती है, जो आजादी के समय मुस्लिम लीग में थी।


यूपी में दो लड़कों की फिल्म फिर से हुए फ्लॉफ : पीएम मोदी ने कहा कि आपको याद होगा, यहां उत्तर प्रदेश में दो लड़कों की जो फिल्म पिछली बार फ्लॉप हो चुकी है, उन दो लड़कों की फिल्म को इन लोगों ने फिर से रिलीज किया है। मुझे समझ नहीं आता कि काठ की इस हांडी को ये विपक्षी गठबंधन वाले कितनी बार चढ़ाएंगे।

हम और सीएम योगी Vocal for Local की बात करते हैं- पीएम मोदी : प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा देश के हर नागरिक की परेशानी कम कर रही है। हर किसी के लिए नए अवसर बना रही है। सहारनपुर की लकड़ी की नक्काशी और यहां के लोगों के कौशल की ख्याति तो दूर-दूर तक है। इसलिए योगी जी हों या मोदी, हमें आपका ध्यान है। इसलिए हम दोनों एक बात बार-बार बोलते हैं – Vocal for Local


भाजपा ने लोगों का भरोसा जीता हैः पीएम मोदी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज भाजपा का स्थापना दिवस है। बहुत कम दशकों में ही भाजपा के साथ रिकॉर्ड संख्या में हमारे देशवासी जुड़े हैं। भाजपा ने लोगों का भरोसा जीता है, भाजपा ने लोगों दिल जीता है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि भाजपा राजनीति नहीं, राष्ट्रनीति पर चलती है। भाजपा के लिए राष्ट्र प्रथम है, ये भाजपा के नारा नहीं बल्कि हमारे ऑर्टक्ल ऑफ फैथ है।


ये चुनाव विकसीत भारतके लिएः पीएम मोदी : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 2024 का चुनाव सिर्फ सरकार बनाने के लिए बल्कि विकसित भारत बनाने के लिए भी है।


पीएम का विपक्षियों पर वार : पीएम मोदी ने राम राम से मंच पर पहुंचकर अपना भाषण शुरु किया। उन्होंने कहा कि दुनिया भर में भारत का डंका बज रहा है। हमारा स्थान मां शक्ति का स्थान है। इंडी अलायन्स के लोग खुलेआम चुनौती दे रहे हैं कि उनकी लड़ाई शक्ति के खिलाफ है। क्या कोई शक्ति को खत्म कर सकता है क्या। जिन जिन लोगों ने शक्ति को खत्म करने का काम किया है, वो इतिहास में दर्ज है। याद कीजिए 2014 के वो दिन, इस समय देश घोर संकट के दौर से गुजर रहा था।


सुरक्षा के कड़े इंतजाम : पीएम मोदी की रैली सुबह 10 बजे होगी। इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। भाजपा नेताओं का दावा है कि रैली में बड़ी तादाद में भीड़ जुटेगी। आयोजन स्थल के सामने सड़क के दूसरी तरफ पीएम मोदी का हेलीपैड बनाया गया है, जबकि सीएम योगी और अन्य वीवीआईपी के हेलीपैड अलग-अलग स्थानों पर बनाए गए हैं। रैली के माध्यम से प्रधानमंत्री सहारनपुर लोकसभा के साथ – साथ कैराना लोकसभा के वोटरों को भी साधने का काम करेंगे। बता दें कि सहारनपुर लोकसभा सीट मुस्लिम बाहुल्य होने के कारण मुस्लिम मतदाताओं पर भी विशेष फोकस रहेगा


 

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

ICC प्लेयर ऑफ द मंथ : शुभमन गिल ने फिर से मारी बाजी

CRICKET NEWS UPDATE : ICC चैम्पियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के दम पर शानदार फॉर्म में चल रहे...

कानपुर प्रीमियर लीग सीज़न फस्ट का ख़िताब हुआ सीसामऊ सुपरकिंग्स के नाम, मयूर मिरेकल्स कल्याणपुर की टीम को 29 रनों से हराया

रिपोर्ट : अनुज सावरकर - कानपुर संवाददाता कानपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम ग्रीनपार्क में चल रहे कानपुर प्रीमियर लीग...

महापौर से बोली मासूम : दादी अम्मा जी हमारे घर के आस पास कोई भी कर्मचारी सफाई करने नही आता, महापौर ने लिया एक्शन...

रिपोर्ट : अनुज सावरकर - कानपुर Kanpur Mahapour in Action : कानपुर की महापौर अपने निर्धारित कार्यक्रम महापौर आपके...
Enable Notifications OK No thanks