
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ों में शुमार श्रेयस अय्यर ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट छिनने के कुछ दिनों के भीतर ही शानदार पारी खेलकर आलोचकों को करारा जवाब दिया है। मुंबई के इस बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी के फाइनल में बेहतरीन पारी खेली है। आईपीएल से पहले श्रेयस अय्यर की इस पारी पर उनकी टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के फैन्स भी बेहद खुश नज़र आ रहें हैं। बीसीसीआई ने श्रेयस अय्यर को हाल ही में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की सूची से बाहर कर दिया था। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इसको लेकर कोई आधिकारिक वजह नहीं बताई थी, लेकिन रिपोर्ट्स में कहा गया कि ऐसा उनकी ‘अनुशासनहीनता’ के चलते किया गया। श्रेयस अय्यर ने अब अपनी शानदार बल्लेबाजी से सबको जवाब दे दिया है।
शतक से चूके
श्रेयस अय्यर इन दिनों मुंबई बनाम विदर्भ रणजी ट्रॉफी फाइनल में खेल रहे हैं। बता दें कि पहली इनिंग में अय्यर का बल्ला नहीं चला तथा वे महज 7 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन दूसरी पारी में अय्यर ने तूफानी बल्लेबाजी की। उन्होंने 85.58 की स्ट्राइक रेट से 95 रन बनाए।
